Delhi Assembly Election 2025 Date: दिल्ली में हो गया चुनावों का ऐलान, कब वोटिंग, कब रिजल्ट, तस्वीरों में जानें पूरा शेड्यूल
दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है और राज्य में कुल 70 सीटों पर चुनाव होंगे. 2020 में भी जनवरी के पहले सप्ताह में चुनाव आयोग ने दिल्ली चुनावों की तारीखों का ऐलान किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में अब तक 99 करोड़ मतदाता हो चुके हैं और महिलाओं की संख्या 48 करोड़ से ज्यादा है. ये आंकड़ा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को दर्शाता है.
दिल्ली का चुनावी इतिहास अपनी एक खास विरासत रखता है जहां हर चुनाव में राजनीतिक और सामाजिक जागरूकता देखने को मिलती है.
दिल्ली में चुनावी माहौल में एक जागृत नजारा देखने को मिलता है जहां लोग लोकतंत्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सक्रिय रूप से भाग लेते हैं.
हमें उम्मीद है कि दिल्ली अपने दिल से वोट करेगी और इस बार भी एक बड़ी संख्या में मतदान करके लोकतंत्र की ताकत को महसूस कराएगी.
चुनाव के दौरान कई सवाल उठे जैसे कि वोटर लिस्ट में गलत नाम और ईवीएम पर संदेह. ये विवाद चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े करते हैं. चुनाव प्रक्रिया में 45 से 50 लाख पोलिंग ऑफिसियल्स होते हैं जो स्थानीय राज्य के होते हैं. इसके अलावा वोटर लिस्ट से नाम हटाने की प्रक्रिया पूरी तरह से नियमों के तहत की जाती है जैसा कि चुनाव आयोग ने बताया.
ईवीएम पर उठे सवालों का चुनाव आयोग ने स्पष्ट जवाब दिया. उन्होंने बताया कि ईवीएम की बैट्री उसी दिन सील की जाती है जिस दिन मतदान होगा और मॉक पोल के बाद मतदान रिकॉर्ड किया जाता है. ईवीएम की गिनती तब शुरू होती है जब फॉर्म 17 सी प्राप्त होता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -