एक्सप्लोरर
Delhi Election Result 2025: कहीं दिखा जश्न तो कहीं पसरा मातम, नतीजों के बाद चेहरे बयां कर रहे दिल्ली की तस्वीर
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों में बीजेपी 27 सालों बाद सत्ता में वापसी कर रही है. आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ा झटका लगा है और वो हैट्रिक लगाने से चूक गई.

दिल्ली चुनाव 2025 के नतीजों में आम आदमी पार्टी (आप) को तगड़ा झटका लगा है. हैट्रिक लगाने की उम्मीद किए बैठे अरविंद केजरीवाल खुद नई दिल्ली से चुनाव हारे तो मनीष सिसोदिया भी अपनी सीट नहीं बचा पाए.
1/12

वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल भी हकीकत में बदल गए. ज्यादातर पोलस्टर्स ने बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया था. पीपुल्स पल्स ने बीजेपी को 51-60 सीटों का पूर्वानुमान लगाया था, जबकि एक्सिस माई इंडिया ने 45-55 सीटों की भविष्यवाणी की थी.
2/12

दिल्ली चुनाव में हारने वाले हाई-प्रोफाइल उम्मीदवारों में आप के अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया और बीजेपी के रमेश बिधूड़ी शामिल हैं.
3/12

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र में आप नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के प्रवेश वर्मा से हार स्वीकार कर ली.
4/12

कांग्रेस पार्टी का कार्यालय सूनसान पड़ा हुआ दिखाई दिया. इस बार पार्टी कार्यकर्ताओं को उम्मीद थी कि कुछ सीटों पर तो जीत मिलेगी लेकिन मायूसी हाथ लगी.
5/12

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार ने पार्टी का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन पर भरोसा जताने के लिए पार्टी का शुक्रिया लेकिन ये हार सिर्फ और सिर्फ मेरी है.
6/12

पटपड़गंज से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और शिक्षक अवध ओझा भी अपनी सीट नहीं बचा पाए. उन्होंने भी जनता का शुक्रिया अदा किया है.
7/12

पटपड़गंज से बीजेपी उम्मीदवार रविंद्र नेगी ने अवध ओझा को हराया है.
8/12

करावल नगर से बीजेपी उम्मीदवार कपिल मिश्रा की जीत हुई है और इसके बाद उन्होंने पार्टी के झंटे के साथ विक्ट्री साइन दिखाते हुए अपनी जीत का जश्न मनाया.
9/12

दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी सिंह ने कहा है कि जंग जारी रहेगी. उन्होंने कालकाजी से चुनाव जिताने के लिए जनता का धन्यवाद भी किया. वहीं, आम आदमी पार्टी ने अपने कार्यालय के दरवाजे बंद कर दिए. पार्टी ऑफिस सूनसान पड़ा दिखा.
10/12

इस बीच, आप के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ग्रेटर कैलाश विधानसभा सीट पर दो बार की पार्षद शिखा रॉय से 3188 मतों से हार गए.
11/12

आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री मंत्री जंगपुरा से अपनी जंग हार गए.
12/12

उनको बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह ने हराया. हालांकि इस सीट पर कांटे की टक्कर देखने को मिली और आखिरी राउंड में उनको हार का सामना करना पड़ा.
Published at : 08 Feb 2025 05:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
