सीएम पद छोड़ते ही कितनी कम हो जाएगी अरविंद केजरीवाल की सैलरी-भत्ते और सुख-सुविधाएं?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (15 सितंबर, 2024) को घोषणा की थी कि वह दो दिन बाद यानी मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. मुख्यमंत्री पद छोड़ने के साथ ही उन्हें वह उन सुविधाओं का लाभ नहीं ले सकेंगे, जो सीएम पद पर रहते हुए उन्हें मिल रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअरविंद केजरीवाल जब सीएम का पद छोड़ देंगे तो उनके पास सरकारी बंगला और गाड़ी की सुविधा नहीं रहेगी. मुख्यमंत्री रहते हुए जो सैलरी उनको मिलती है वह भी नहीं मिलेगी. उन्हें सीएम के बजाय विधायक के तौर पर मिलने वाली सैलरी के हकदार होंगे.
अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के तौर पर हर महीने 1 लाख 25 हजार रुपए सैलरी मिलती है. इस सैलरी में निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 30,000 रुपए, सेक्रीटेरियल असिस्टेंस 25,000 रुपए और सप्लीमेंट्री अलाउंस 10,000 रुपए शामिल हैं. इसके अलावा सरकारी बंगला, गाड़ी, ड्राइवर, नौकर-चाकर जैसे कई अन्य सुविधा भी मिली हुई हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री को देश के अंदर घूमने के लिए हर साल एक लाख रुपए तक का ट्रेवल अलाउंस मिलता है, जिसकी लाभ उनका परिवार भी ले सकता है. इन सब के अलावा मुख्यमंत्री हर महीने पांच हजार यूनिट तक की फ्री बिजली यूज कर सकते हैं.
अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे रहे हैं, लेकिन अभी विधायक के पद पर बने रहेंगे. उन्हें वह सारी सुविधाएं मिलती मिलेंगी जो दिल्ली सरकार में विधायक को दी जाती हैं.
दिल्ली में एमएलए को हर महीने कुल 90 हजार तनख्वा मिलती है. जिसमें 25 हजार निर्वाचन क्षेत्र भत्ता, 15 हजार सेक्रीटेरियट अलाउंस, 10 हजार कनवेंस अलाउंस और 10 हजार की टेलफोन सुविधाएं शामिल हैं. इसके अलावा ऑफिस के लिए लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल फोन जैसी चीजें खरीदने के लिए एकमुश्त एक लाख रुपये मिलते हैं.
दिल्ली में विधायक को 1,500 रुपये डेली अलाउंस और तीन हजार यूनिट तक फ्री बिजली इस्तेमाल करने की भी सुविधा दी जाती है. इनके अलावा सालान एक लाख रुपये ट्रेवल अलाउंस दिया जाता है.
दिल्ली विधानसभा की वेबसाइट के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री को पूर्व विधायक के बराबर पेंशन दी जाती है. एक एमएलए को अपनी सदस्यता के प्रथम कार्यकाल के लिए हर महीने 15 हजार रुपए पेंशन मिलती है. अगर वह विधायक एक से ज्यादा बार विधायक बनता है तो उसे हर सक्सेसिव ईयर में एक हजार रुपये एडिशनल पेंशन दी जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -