Delhi Cold Wave: नैनीताल और धर्मशाला से भी ज्यादा ठंड दिल्ली में दर्ज, देखें तस्वीरें
दिल्ली में आज (27 दिसंबर) को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री दर्ज किया गया है. मौसम विभाग ने इस बात की भी जानकारी दी है कि अभी आने वाले सप्ताह में ठंड का आलम यही रहेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेहरादून में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस, धर्मशाला में 6.2 डिग्री सेल्सियस और नैनीताल में 7.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम विज्ञानियों ने दिन के तापमान में तेज गिरावट के लिए मैदानी इलाकों से गुजरने वाली ठंडी उत्तर पश्चिमी हवाओं और कोहरे के मौसम के कारण कम धूप को जिम्मेदार ठहराया है.
पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में कोहरा छाया रहा, जहां मंगलवार को कड़ाके की ठंड जारी रही.
मैदानी इलाकों में, यदि न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम होता है और सामान्य से 4.5 डिग्री कम होता है, तो आईएमडी शीत लहर की घोषणा करता है.
एक 'गंभीर' शीत लहर तब होती है जब न्यूनतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है या सामान्य से प्रस्थान 6.4 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -