राजधानी दिल्ली में सीजन की सबसे सर्द रात, तस्वीरों में देखिए गरीबों पर कैसे गुजरी ठंड, देखिए तस्वीरें
राजधानी में कोहरे और धुंध की सफेद चादर बिछ गई है. गुरुवार को दिल्ली का न्यूनतम पारा गिरकर 6.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस सर्दी के सितम में गरीबों का जीना मुहाल हो गया है. खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरते लोगों को देख कर आप भी सिहर उठेंगे.
राहत के लिए लोग यहां अलाव का सहारा भी ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दो से तीन दिनों में यहां तापमान में और भी ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी.
शहर में रात होते ही फुटपाथ गरीबों का बिस्तर बनते नजर आ रहा है. केवल ठंड ही नहीं बल्कि ठंड के साथ इन लोगों को दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. वहीं, सेना के जवान भी इस ठंड के बीच ड्यूटी कर रहे हैं.
दिल्ली की कड़ाके की ठंड में आग के पास बैठकर ऑटो चालक आराम कर रहे हैं. ऑटो चालकों का कहना है कि ठंड के समय उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. न ही यात्री मिलते हैं और न ही सर्दी से आराम.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -