Delhi में Corona मामलों के साथ संक्रमण दर में भी आई कमी, लेकिन मौत के आंकड़ों में फिर हुई बढ़ोतरी
दिल्ली में आज लगातार चौथे दिन भी कोरोना के मामलों में काफ़ी गिरावट देखने को मिली है. आज कोरोना के 11684 नये मामले सामने आये हैं जो कल के मुक़ाबले काफ़ी कम है. कल 12527 मामले सामने आये थे. इसके साथ ही संक्रमण दर में भी काफी कमी देखने को मिली है. आज संक्रमण दर 22.47 पर पंहुच गयी है जो कल के मुक़ाबले काफ़ी कम है. कल ये दर 27.99 प्रतिशत पर थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके साथ ही कोरोना टेस्ट में पहले के मुक़ाबले आज थोड़ी बढ़ोत्तरी देखने को मिली. आज 52002 टेस्ट कराये गये जबकि एक दिन पहले 44762 टेस्ट ही किये गये थे. इससे पहले 65,621 टेस्ट कराये गये थे. नये कोरोना मरीज़ों के साथ अब सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 78,112 हो गयी है. वहीं दिल्ली में कोरोना से हुयी मौत के आंकड़ों पर भी नज़र डालें तो पिछले 24 घंटे मे 38 लोगों की मौत हुयी है.
इससे पहले 12 जनवरी को इतनी ज़्यादा मौतें दर्ज हुयी थी. हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ 12 जनवरी को 40 लोगों की मौत हुयी थी और इसके साथ ही पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर गौर करें तो ये संख्या 154 तक पंहुच जाती है. दिल्ली सरकार द्वारा आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक़ होम आइसोलेशन में इस वक्त 63432 मरीज़ है. जबकि पिछले 24 घंटे में 17516 मरीज़ डिस्चार्ज भी हुए है.
कंटेनमेंट जोन्स की संख्या भी बढ़कर अब 37540 हो गयी है. दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती मरीज़ों की संख्या पर नज़र डालें तो दिल्ली में इस वक्त 2730 मरीज़ अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें 837 मरीज़ आईसीयू बेड पर भर्ती है तो वहीं 871 मरीज़ ऐसे है जो ऑक्सीजन बेड या वेंटिलेटर पर भर्ती है.
इससे पहले सोमवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने घटते मामले पर कहा था कि अब लगातार मामलें घटते हुये दिखायी दे रहे हैं जो लगातार अच्छे संकेतों की तरफ़ इशारा कर रहे है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अब लगातार ट्रेंड डाउन होना स्टार्ट हो गया है.
कोरोना के अलावा जो मरीज़ अस्पतालों में इलाज के लिये पंहुच रहे हैं उनके लिये क्या व्यवस्था की गयी है? इस पर स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि सिर्फ 2 अस्पतालों लोक नायक ( LNJP) और GTB में OPD पर पाबंदियां लगाई गयीं हैं. बाकी किसी अस्पताल में कोई पाबंदी नहीं है. सत्येन्द्र जैन ने कहा कि पहले प्लान था कि इन 2 अस्पतालों को पूरी तरह कोरोना अस्पताल बना दिया जाए लेकिन इसकी ज़रूरत नहीं पड़ी.
टेस्ट करवाने वालों के लिये क्या नियम तैयार किये गये है? इस पर सत्येन्द्र जैन ने कहा कि अगर किसी को लक्षण है और टेस्ट कराने जा रहा है तो उससे कुछ नहीं पूछा जा रहा है. डॉक्टर की पर्ची की ज़रूरत बिल्कुल नहीं है. अगर किसी को खांसी, बुखार है तो उससे डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन नहीं मांगी जा रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -