Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
शाहीन बाग पहुंचे 'दिल्ली वाले ऑटो राजा', प्रदर्शनकारी बोले- हम सिर्फ CAA के खिलाफ, धरने का कोई शौक नहीं
दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले करीब डेढ़ महीने से सीएए के खिलाफ प्रदर्शन का मोर्चा महिलाओं ने संभाला हुआ है. विरोध-प्रदर्शन को प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से कई सामाजिक संगठनों और राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया है. यही वजह है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव में शाहीन बाग का प्रदर्शन एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. शाहीन बाग पर खूब चर्चा भी हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आठ फरवरी को वोटिंग होगी और चुनाव नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को की जाएगी.
'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम ने शाहीन बाग में प्रदर्शन की वजह से हो रहे ट्रैफिक जाम की समस्या पर भी प्रदर्शनकारियों से बात की.
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि हमें वोट बैंक की तरह इस्तेमाल न करे. प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक दलों की बयानबाजी पर भी नाराजगी जताई.
महिलाओं ने बताया कि हम यहां मजबूरी में बैठे हैं, धरने का कोई शौक नहीं है. उन्होंने बताया कि हम सिर्फ सीएए-एनआरसी के खिलाफ हैं.
एबीपी न्यूज़ की 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम आज शाहीन बाग पहुंची और प्रदर्शनकारियों से बातचीत की. दिल्ली वाले ऑटो राजा को किसी भी तरह की रुकावट का सामना नहीं करना पड़ा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -