Delhi Election: 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम पहुंची तिलकनगर, जाना जनता का मूड
यहां से निकलने के दौरान रास्ते में अलाव के सामने खड़े कुछ लोग दिखे. ऑटो रोकी तो पता चला कि उन लोगों में तिलकनगर से आप के उम्मीदवार जरनैल सिंह भी शामिल थे. जरनैल सिंह तिलकनगर से मौजूदा विधायक भी हैं, लिहाजा क्षेत्र के लोग उनके काम से कितना संतुष्ट हैं श्रीवर्धन और ज्ञानेंद्र ने लोगों से चर्चा करके इस बात का अंदाजा भी लगाने की कोशिश की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतिलकनगर के प्रत्याशियों से बात करने के बाद ऑटो राजा की टीम का कारंवा यहां के मार्केट की ओर निलकता है. तिलकनगर मार्केट पहुंचने के बाद कुछ महिलाओं का चुनावी मिजाज समझने की कोशिश की जाती है. तिलकनगर काफी भीड़भाड़ वाला इलाका है, यहां ट्रैफिक की समस्याओं से यहां के लोगों को परेशानियां होती हैं.
तिलक नगर का बाजार पंजाबी पकवानों के लिए भी काफी मशहूर है. चटपटे जायकों का स्वाद ले रहे लोगों से उनकी चुनावी राय ली गई.
दिल्ली की आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों का मूड समझने के बाद एबीपी न्यूज का चुनावी ऑटो आज फिर दिल्ली का चुनावी मूड समझने निकला. टीम दिल्ली के तिलक नगर विधानसभा इलाके की ओर चल पड़ी. ऑटो राजा की टीम जिस वक्त तिलकनगर पहुंची उस वक्त यहां से कांग्रेस उम्मीदवार रमिंदर सिंह चुनाव प्रचार में व्यस्त थे. ऑटो राजा की टीम ने रविंद्र सिंह से तिलकनगर की स्थानीय समस्याओं और दिल्ली में कांग्रेस की रणनीतियों पर चर्चा छेड़ दी. बातचीत के दौरान रमिंद्र सिंह ने केजरीवाल सरकार के कामों की खूब कमियां निकालीं.
जरनैल सिंह पर लोगों की राय जानने के बाद ऑटो राजा की टीम का चुनावी सफर आगे बढ़ता है. रास्ते में तिलकनगर से बीजेपी के उम्मीदवार राजीव बब्बर जोर शोर से प्रचार करते हुए दिखते हैं. राजीव बब्बर पर बीजेपी ने तीसरी बार भरोसा जताया है, राजीव बब्बर दिल्ली में केजरीवाल सरकार के दावों को गलत तो ठहरा ही रहे हैं साथ में इस बार जीत का दावा भी कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -