Delhi Election: नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र पहुंची 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम, जाना हाल
2013 और 2015 के मुकाबले इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट पर केजरीवाल के सामने कोई बड़ा चेहरा नहीं है. केजरीवाल के राजनीतिक कद को देखते हुए बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही बड़ा चेहरा पेश करने में कामयाब नहीं हो पाई. बीजेपी के सुनील यादव राज्य की यूथ बीजेपी इकाई के अध्यक्ष हैं, जबकि रोमेश सभरवाल पूर्व में एनएसयूआई के अध्यक्ष रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेजरीवाल अपने पहले ही चुनाव में बड़ा उलटफेर करने में कामयाब रहे. केजरीवाल ने 2013 में 53 फीसदी वोट के साथ विजेता बने. शीला दीक्षित को 22 फीसदी वोट मिले और उन्हें करीब 26 हजार वोट से हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी के विजेंद्र गुप्ता 21 फीसदी वोट के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
नई दिल्ली विधानसभा सीट नई दिल्ली लोकसभा सीट का हिस्सा है. नई दिल्ली विधानसभा सीट 2008 में परिसीमन आयोग की सिफारिश के बाद अस्तित्व में आई. नई दिल्ली विधानसभा सीट के अस्तित्व में आने के बाद दिल्ली की तात्कालिक सीएम शीला दीक्षित ने यहां से किस्मत आजमाई थी और वह पहली बार वो इस सीट से विधायक चुनी गई.
ऑटो राजा की टीम सुनील को खोजते हुए जब नई दिल्ली सीट पर पहुंची तो वो एक छोटी सी सभा कर रहे थे. इसी तरह की छोटी छोटी सभाएं करके वो लोगों को अपने पक्ष में वोट देने के लिए कह रहे हैं.उनकी रणनीति जानने के लिए हमने उन्हें अपने ऑटो में बिठाया और फिर दिल्ली की सड़कों पर ऑटो में बैठकर चुनावी चर्चा शुरू की.
दिल्ली की आधा दर्जन से ज्यादा विधानसभा सीटों का मूड समझने के बाद एबीपी न्यूज का चुनावी ऑटो आज फिर दिल्ली का चुनावी मूड समझने निकला. 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' टीम नई दिल्ली विधानसभा इलाके की ओर चल पड़ी. नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल चुनाव लड़ रहे हैं उन्हें बीजेपी के सुनील यादव चुनौती दे रहे हैं. सुनील यादव की वो कौन सी रणनीति है जिससे वो केजरीवाल की हैट्रिक को रोकने की तैयारी कर रहे हैं. और क्या उनकी ये रणनीति कामय़ाब हो पाएगी ?
2012 में आम आदमी पार्टी के बनने के दौरान ही केजरीवाल ने एलान कर दिया था कि वह दिल्ली की सबसे मुश्किल सीट से चुनाव लड़ेंगे. 2013 में अपना पहला चुनाव लड़ने वाली आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल को अपना चेहरा बनाया. केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट पर 15 साल दिल्ली की सीएम रहीं शीला दीक्षित को चुनौती देने का एलान किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -