जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलने पर छलका लोगों का दर्द, पलभर में मलबे में ढेर हुए घर-दुकानें, देखें Pics
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर हिंसा हुई थी. इसके बाद प्रशासन के एलान के बाद आज एमसीडी की ओर से अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू हुई. हालांकि, कुछ देर बाद ही सुप्रीम कोर्ट ने एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी, इसके बावजूद तोड़फोड़ जारी रही.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोर्ट के आदेश के बाद भी लगातार इलाके में दुकानों से लेकर घरों पर बुलडोजर चलते दिखा. ये बुलडोजर मस्जिद के पास बनी दुकान पर भी आदेश के बाद चलते दिखा. बुलडोजर चलाने की कार्रवाई से लोगों में गुस्सा है. उनका कहना है कि कई साल से दुकानें लगाकर पेट पाल रहे थे और आज बिना बताए दुकानें तोड़ने आ गए.
एक महिला ने कहा कि उनके पति की पान की दुकान है जिसे आज अतिक्रमण की कार्रवाई में तोड़ दिया गया. उन्होंने कहा कि ये दुकान 35 साल से इस इलाके में है, जिससे उनकी रोजी-रोटी चल रही है. उन्होंने कहा कि हमारी आंखों के सामने इस दुकान को गिरा दिया गया.
एक अन्य महिला ने गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि अब बचा ही क्या है? सब कुछ तो खत्म कर दिया, हमें तो जेल में कैद कर दिया है. एक अन्य महिला ने कहा कि गरीब आदमी चाय की दुकान चलाकर अपने बच्चे पाल रहा है और ये उसकी रोजी रोटी पर लात मार रहे हैं, हमसे हमार घर छीन लिया है.
आज सुबह अचानक ये खबर आई कि नॉर्थ एमसीडी आज और कल जहांगीरपुरी इलाके में अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई करेगी और सभी अवैध निर्माण गिराए जाएंगे. दंगे के आरोपियों की अवैध संपत्ति पर भी कार्रवाई की जाएगी. यह खबर सामने आते ही इन अवैध निर्माण में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में लोगों ने घरों को खाली करना शुरू कर दिया.
खबर की पुष्टि होते ही जहांगीरपुरी में पुलिस फोर्स भी बढ़ा दी गई. अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलने से पहले सीआरपीएफ, दिल्ली पुलिस और फोर्स ने इलाके में फ्लैग मार्च शुरू कर दिया. मौके पर दिल्ली पुलिस के स्पेशल कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर दीपेंद्र पाठक और कई अन्य सीनियर अफसर पहुंच गए.
जहांगीरपुरी में सुबह 10 बजे के बाद एमसीडी के बुलडोजर पहुंचने लगे. सुबह करीब 10:30 बजे एच ब्लॉक से कार्रवाई शुरू हुई और कई अवैध निर्माण गिराए जाने लगे. इस दौरान पुलिस फोर्स की मौजूदगी की वजह से किसी तरह का कोई विरोध नहीं हुआ.
इधर, नॉर्थ एमसीडी की कार्रवाई चल ही रही थी कि अचानक सुबह करीब 11 बजे सुप्रीम कोर्ट ने मामले में दखल दिया और एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी. कोर्ट ने फिलहाल यथास्थिति बनाए रखने को कहा. मामले में अब अगली सुनवाई कल की जाएगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -