Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
MCD Election: अजय माकन ने मां के साथ बूथ पर पहुंचकर किया वोट तो विजेन्द्र गुप्ता ने पत्नी के साथ किया मतदान, देखें तस्वीरें
दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 में मतदान करने बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी कृष्णा नगर पहुंचे. वह अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे थे. उन्होंने दावा किया कि इन चुनाव में बीजेपी भारी अंतरों से जीत हासिल करेगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र से अपना वोट डाला. उन्होंने इस दौरान लोगों से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि लोगों को बदलाव के लिए वोट जरूर डालना चाहिए.
दिल्ली एमसीडी चुनाव को लेकर मतदान के लिए दिल्ली में लोग भारी संख्या में घरों से निकल रहे हैं. इस दौरान तमाम पार्टियों के नेता भी वोट देने पहुंचे. कांग्रेस नेता अजय माकन ने भी अपने मत का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, ''ये चुनाव गलियों, कूड़े, नालियों और साफ-सफाई का चुनाव है, मुझे लगता है कि इसके लिए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सबसे बेहतरीन हैं.
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. मटियाला गांव के एक मतदान केंद्र पर दोनों ने वोट डाला. उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी गोवा, उत्तराखंड और यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है.'' उनका दावा है कि बीजेपी को एमसीडी चुनाव में 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं.
केंद्रीय मंत्री एचएस पुरी ने भी अपना वोट डाला. उन्होंने मतदान के बाद कहा कि ये चुनाव दिल्ली के लिए खतरे की घंटी हैं. हमें 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाना है. हाल ही में एक रिपोर्ट में भविष्यवाणी की गई है कि हम नहीं बनेंगे. इसलिए लोगों को यह चुनना होगा कि वे किसे चुन रहे हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी परिवार के साथ दिल्ली नगर निगम (MCD) चुनाव के लिए सिविल लाइंस के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया और लोगों से भ्रष्ट लोगों को वोट न देने की अपील की. वोट डालने के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव दिल्ली को साफ करने का एक अवसर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -