Delhi News: दिल्ली में भर-भराकर ढह गया तीन मंजिला मकान, मची चीख-पुकार, 2 लोगों ने गंवाई जान
राजधानी दिल्ली के सत्य निकेतन में सोमवार 25 अप्रैल को एक बड़ा हादसा हो गया. दरअसल यहां पर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग अचानक भर-भराकर गिर गई जिस वजह से उसके नीचे सात मजदूर दब गए. जिनमें से दो मजदूरों की मौत हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद मजदूरों को बाहर निकालने के लिए पुलिस और दमकल विभाग ने संयुक्त रुप से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में सभी मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है. इसके साथ ही रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म होने की जानकारी दे दी गई है.
ये हादसा आज दोपहर लगभग डेढ़ बजे उस समय हुआ, बताया जा रहा है कि मकान में लगभग 1 महीने से रेनोवेशन का काम चल रहा. पड़ोस में रहने वाले अंशु का कहना है कि कंस्ट्रक्शन नए सिरे से कराई जा रही थी.
बचाव अभियान में लगे एनडीआरएफ अधिकारी गोवर्धन बेरवा ने कहा कि अभी तक जिन लोगों को रेस्क्यू किया गया है उनमे से 2 लोगों की मृत्यु हो चुकी है. हमें कुल 4 से 5 लोगों के फंसे होने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर हमारी 25 टीमें लोगों को बचाने में जुटी हुई है.
इस बीच पुलिस ने बताया कि उनकी टीम भी मौके पर मौजूद है और बचाव अभियान में मदद कर रही है. ढही इमारत से सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है.
इस घटना पर दुख जताते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि ये हादसा बेहद दुखद है. जिला प्रशासन राहत और बचाव के काम में जुटा है. मैं खुद घटना से संबंधित हर जानकारी ले रहा हूं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -