Omicron के खतरे के बीच दिल्ली में Coronavirus के मामलों में इज़ाफा, करीब 6 महीने बाद आए इतने केस
Delhi Omicron Update: देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना वायरस के मामलों में इज़ाफा देखा जा रहा है. रविवार को कोरोना के 107 नए मामले आए, जो 27 जून के बाद से सबसे अधिक हैं. वहीं, गत 24 घंटे के दौरान एक संक्रमित की मौत हुई है और संक्रमण दर बढ़कर 0.17 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरकारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में 27 जून को कोविड-19 के 256 मामले आए थे, जबकि चार मरीजों की मौत हुई थी.
वहीं, शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में 86 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. शुक्रवार को 69 नए मरीज सामने आए थे.
दिल्ली में संक्रमण के दैनिक मामलों में वृद्धि वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर पैदा भय के बीच हुई है. दिल्ली में शुक्रवार को ओमीक्रोन से संक्रमित मरीजों की संख्या जहां 12 थी, जो अब बढ़कर 22 हो गई है.
आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में अब तक 14,42,197 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से 14.16 लाख मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. दिल्ली में महामारी से 25,101 मरीजों की अबतक जान गई है.
राष्ट्रीय राजधानी में दिसंबर महीने में अब तक तीन मरीजों की मौत दर्ज की गई है। दिल्ली में नवंबर, अक्टूबर और सितंबर में क्रमश: सात, चार और पांच मरीजों की जान कोविड-19 से गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -