Delhi Ordinance Bill: दिल्ली अध्यादेश बिल पर किसके साथ है जगन रेड्डी, नवीन पटनायक और केसीआर की पार्टी? जानें
लोकसभा में तो बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए (NDA) के पास बहुमत है, लेकिन राज्यसभा में एनडीए और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (INDIA) के पास लगभग बराबर सीट है. आईए ऐसे में जानें किसने किसका समर्थन किया और विरोध किया. इसके अलावा किसने अभी तक रुख साफ नहीं किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के बीजू जनता दल (BJD) ने मंगलवार (1 अगस्त) को रुख साफ करते हुए कहा कि वे विधेयक का समर्थन करेंगे. न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा ने बताया कि इसको लेकर पार्टी के सांसदों को व्हिप जारी किया गया है. बता दें कि राज्यसभा में बीजेडी के नौ सांसद हैं.
एनडीए को दिल्ली अध्यादेश की जगह लेने वाले विधेयक पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की वाईएसआर कांग्रेस का भी समर्थन मिलने की उम्मीद है. वाईएसआर कांग्रेस के राज्यसभा में नौ सदस्य हैं.
किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं होने वाले भारत राष्ट्र समिति (BRS) के 7 सदस्यों के विपक्षी पार्टियों के साथ वोटिंग करने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि अध्यादेश से जुड़े विधेयक के खिलाफ राज्यसभा में वोट डालने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीआरएस प्रमुख और तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव से मुलाकात की थी.
राज्यसभा में उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की पार्टी बहुजन समाज पार्टी (BSP) पर भी सबके नजरें रहेंगी क्योंकि उन्होंने अभी तक रुख साफ नहीं किया है. राजनीतिक गलियारों में कयास लगाए जा रहे हैं कि बीएसपी वोटिंग के दौरान सदन में मौजूद नहीं रहेगी.
राज्यसभा में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए के 101 सांसद हैं जबकि इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के 100 सांसद हैं. ऐसे में अन्य पार्टियों के रुख का काफी महत्व है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -