Delhi Railway Station: वर्ल्ड क्लास अवतार में दिखेगा नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, तस्वीरों में देखें नए मॉडल की झलक
रेल मंत्रालय ने अपने ट्विटर हैंडल पर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के मॉडल की तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, एक नए युग की शुरुआत, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के री-डेवल्पड के लिए प्रस्तावित डिजाइन.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमाना जा रहा है कि, रेलवे स्टेशन के नए डिजाइन के साथ-साथ यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं भी दी जाएंगी. हालांकि, वो क्या सुविधाएं होंगी इसकी अभी जानकारी नहीं है.
इस डिजाइन के बनने के बाद दिल्ली रेलवे स्टेशन भारत का सबसे बड़ा और सबसे मॉर्डन स्टेशन बन जाएगा.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के इस डिजाइन पर साल के अंत से काम शुरू हो सकता है. बताया जा रहा है कि, इस मॉडल का काम रेल भूमि विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है. पीपीपीएसी से इस प्रोजेक्ट को जल्द मंजूरी मिल सकती है.
रेलवे स्टेशन पर मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पार्किंग पूरी तरह ऑटोमेटिक होगी.
रेलवे मंत्रालय ने भावनगर रेलवे स्टेशन की पुरानी और नई तस्वीर को शेयर किया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रेल मंत्रालय ने लिखा, 'नया भारत, नए रेलवे स्टेशन.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -