Photos: रौनक वही पुरानी लेकिन टाइटल नया, राष्ट्रपति ने बदला ऐतिहासिक मुगल गार्डन का नाम
राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन अब अमृत उद्यान के नाम से जाना जाएगा. अमृत महोत्सव के तहत मुगल गार्डन का नाम बदला गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयह गार्डन हर साल आम लोगों के लिए खोला जाता है. इस साल 31 जनवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा. अमृत उद्यान के खुलने का समय दिन के 12 बजे से रात के नौ बजे तक रहेगा.
लोग अमृत उद्यान में ट्यूलिप और गुलाब की विभिन्न प्रजातियों के तरह-तरह के फूलों को देखने के लिए जाते हैं.
राष्ट्रपति भवन में स्थित अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है. यहां पर ब्रिटिश और मुगल दोनों उद्यानों की झलक देखने को मिलती है.
उद्यान को बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्यन किया था. इस उद्यान को बनाने में एक साल का समय लगा था.
देश में सरकारें समय-समय पर कई जगहों के नाम बदलती रहती है. पहले भी कई भवनों, सड़कों और संस्थाओं के नाम बदले जा चुके है.
रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन के अंदर 15 एकड़ में अमृत उद्यान स्थित है. जिसमें गुलाब, विभिन्न जाति के फूल और हर्बल पौधे देखने को मिलते है.
बीजेपी के कई नेताओं ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान करने के फैसले का स्वागत किया है. कई नेताओं ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट किया था.
बीजेपी के नेता गिरिराज सिंह ने अमृत उद्यान के नए साइन बोर्ड का वीडियो अपने ट्विटर पर शेयर किया था और लिखा था.स्वागत, स्वागत, स्वागत.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -