दिल्ली में ठंड ने लोगों की बढ़ाई परेशानी, दक्षिण भारत में फेंगल का तांडव, इन राज्यों में होगी बारिश
उत्तर प्रदेश में मौसम साफ बना हुआ है और पिछले कुछ समय से शुष्क स्थिति बनी हुई है. आने वाले दिनों में भी मौसम साफ रहने की संभावना है. हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है. अयोध्या में न्यूनतम तापमान 8℃ दर्ज किया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. 10 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम साफ रहेगा. इसके बाद कहीं-कहीं कोहरा छा सकता है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी के कारण उत्तर भारत के मैदानी इलाकों विशेषकर हरियाणा, पंजाब, और दिल्ली में ठंड का असर बढ़ गया है. सतही हवाओं के कारण शीतलहर का दौर शुरू हो सकता है.
पंजाब और चंडीगढ़ में अभी तक तापमान में बहुत ज्यादा गिरावट नहीं आई है, लेकिन आने वाले दिनों में बारिश की संभावना है. बिहार के 15 जिलों में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है जिससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है.
5 दिसंबर को सुबह के समय प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की धुंध और छिछला कोहरा देखने को मिल सकता है. हालांकि पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है.
दक्षिण भारत में अभी भी फेंगल तूफान का प्रभाव दिखाई दे रहा है. जबकि उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है.
जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में तापमान और गिरेगा. यह ठंड को और बढ़ाएगा. उत्तर भारत के साथ-साथ बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में भी सर्दी का प्रभाव तेज होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -