Weather Forecast: दिल्ली में शीतलहर का कहर जारी, न्यूनतम तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड, केरल के चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
राजधानी दिल्ली में इस सर्दी की सबसे ठंडी सुबह शुक्रवार (13 दिसंबर) को दर्ज की गई. न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. आयानगर और पूसा जैसे इलाकों में तापमान क्रमशः 3.8 और 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने आगे भी ठंड बढ़ने और घने कोहरे के आसार जताए हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि बर्फीली पहाड़ी हवाएं और साफ आसमान तापमान गिरने का प्रमुख कारण हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल जैसे दक्षिणी राज्यों में बारिश का पूर्वानुमान है. केरल के चार जिलों कोल्लम, एर्नाकुलम, इडुक्की, और त्रिशूर में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अगले पांच दिनों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.
कश्मीर घाटी के मैदानी इलाकों में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है. शोपियां, पुलवामा और बारामूला जैसे इलाकों में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि ऊंचाई वाले स्थानों गुलमर्ग, सोनमर्ग, और जोजिला दर्रे में मध्यम बर्फबारी देखी गई. श्रीनगर में हालांकि अभी बर्फबारी नहीं हुई.
मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं के चलते ठंड में इजाफा हुआ है. लोग जगह-जगह अलाव का सहारा ले रहे हैं और स्कूलों के समय में बदलाव किया जा रहा है. राज्य में बीते चार दिनों से ठंड अपने चरम पर है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में स्थिति ऐसी ही बने रहने का पूर्वानुमान दिया है.
बिहार के पटना समेत सभी इलाकों में ठंड बढ़ रही है. पिछले एक सप्ताह में न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस से घटकर 12.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. समस्तीपुर में तापमान 7.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आने वाले दिनों में सुबह और शाम के तापमान में और गिरावट का अनुमान है.
पंजाब और हरियाणा में ठंड का प्रकोप जारी है. यहां शीतलहर से जनजीवन प्रभावित है. सुबह और रात के समय तापमान में भारी गिरावट हो रही है. धुंध के चलते वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
तमिलनाडु और पुडुचेरी में बारिश के आसार बने हुए हैं. यहां मौसम का मिजाज उत्तर भारत की ठंड के विपरीत है. हल्की बारिश और ठंडी हवाओं के बीच मौसम सुहावना बना हुआ है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -