एक्सप्लोरर
Weather Update: दिल्ली में ठिठुरन वाली सर्दी, हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का प्रकोप, जानें किस राज्य का कैसा रहेगा मौसम
Weather Update: दिल्ली में शीतलहर का दौर जारी है जिससे कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो चुकी है.

दिल्ली में शीतलहर वाली ठंड ने दस्तक दे ही दी. हल्की धूप के साथ सर्द हवाएं चल रही हैं. दोपहर के समय भी लोग स्वेटर और जैकेट पहने हुए नजर आ रहे हैं. दिल्ली-एनसीआर में बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी हुआ है.
1/8

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार यानी आज सुबह के समय स्मॉग और धुंध देखी गई. दोपहर में आसमान साफ रहेगा. अधिकतम तापमान 23 और न्यूनतम 6 से 7 डिग्री रह सकता है 14 से 16 दिसंबर के बीच भी स्मॉग और धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 24 और न्यूनतम 6 से 7 डिग्री तक रह सकता है.
2/8

स्काईमेट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने और पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा.
3/8

स्काईमेट के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के गुजरने और पहाड़ों पर बर्फबारी के चलते दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम रहा.
4/8

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के मैदानी इलाकों में कई जगहों पर न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे पहुंच गया है. वर्तमान में एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस उंची पहाड़ियों पर बना हुआ है. इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ने की संभावना नहीं है, लेकिन इसकी वजह से अगले दो दिनों तक तापमान में और गिरावट रुक सकती है. इसके बाद पहाड़ियों में साफ मौसम के बाद वीकेंड पर 13 से 15 दिसंबर के बीच एक बार फिर तापमान में गिरावट आने की संभावना है.
5/8

IMD के अनुसार 12 दिसंबर तक मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, पूर्वी उत्तर प्रदेश, असम, मिजोरम और त्रिपुरा में देर शाम और सुबह के समय घना कोहरा छा सकता है. चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब में भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. 11 दिसंबर को पश्चिम बंगाल, सिक्किम, गांगेय पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में भी कोहरे की संभावना है.
6/8

सर्दियों के आगमन के साथ, अगले तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की उम्मीद है, इसके बाद कोई खास बदलाव नहीं होगा.
7/8

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर जारी है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे दर्ज किया गया जबकि कुछ इलाकों में हल्की बर्फबारी भी हुई. हिमाचल प्रदेश में जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति का ताबो सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान शून्य से 12.7 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.
8/8

स्थानीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि शिमला के खदराला, कोकसर (लाहौल-स्पीति) और कल्पा में क्रमश: 2.0 सेंटीमीटर, 0.5 सेंटीमीटर और 0.2 सेंटीमीटर बर्फबारी हुई.
Published at : 12 Dec 2024 07:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement


डॉ ख्याति पुरोहितस्वतंत्र पत्रकार व अध्यापिका
Opinion