क्या दिल्ली में आज होगी जमकर बारिश, जानिए किन राज्यों में अलर्ट जारी, पूरे देश के मौसम का हाल एक क्लिक में
दिल्ली में हल्के से मध्यम कोहरे के साथ स्मॉग छाया रहेगा. ये स्थिति सांस संबंधी समस्याओं को बढ़ा सकती है. प्राइवेट एजेंसी स्काईमेट का कहना है कि पहाड़ों से ठंडी हवाओं के आने के कारण दिल्ली का मौसम ठंडा होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबिहार में ठंड बढ़ने लगी है. सुबह-शाम कोहरा छाने लगा है. कश्मीर और अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर बिहार के मैदानी इलाकों में भी दिखेगा.अनुमान है कि अगले 3-4 दिनों में राज्य का मौसम पूरी तरह बदल सकता है.
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में कोहरा और स्मॉग देखने को मिल रहा है. नोएडा से लेकर लखनऊ तक आसमान में धुंध छाई रहेगी. मौसम विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी में सुबह कोहरा होने का अलर्ट जारी किया है.
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में सतर्क रहने को कहा है.
आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तटीय इलाकों में भारी बारिश हो सकती है. बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का असर इस क्षेत्र में दिखाई देगा.
कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी हो रही है. यह न केवल पर्यटन को बढ़ावा देगा बल्कि मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ाने का मुख्य कारण भी बनेगा.
उत्तर भारत में ठंड से बचाव और दक्षिण भारत में बारिश से सुरक्षा के लिए सावधानी बरतें. सुबह-शाम गर्म कपड़े पहनें और बारिश प्रभावित इलाकों में सुरक्षित स्थान पर रहें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -