ठिठुरन से बचना है तो जला लो अलाव, दिल्ली की सर्दी को लेकर बड़ा अपडेट, जानिए देशभर के मौसम का हाल
आज यानी 27 नवंबर को सुबह के समय उत्तर बिहार के जिलों में हल्के से मध्यम स्तर का कुहासा छाया हुआ है जबकि दक्षिण बिहार के जिलों में स्मॉग यानी धुंध का असर देखा जा रहा है. अनुमान है कि दिन में अधिकांश जिलों आंशिक बादल देखने को मिल सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में भी ठंड का असर बढ़ रहा है. दिन में हल्की धूप निकल रही है, लेकिन रात में मौसम ठंडा हो रहा है. अगले दो दिनों में तापमान में गिरावट हो सकती है जिसमें अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 12 डिग्री रहेगा.
मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी, एमपी और राजस्थान में तापमान तेजी से गिरेगा. इससे ठंड का प्रभाव ज्यादा महसूस होगा.
हिमाचल प्रदेश में 27-30 नवंबर के दौरान सुबह के समय घने कोहरे की संभावना है. पंजाब-हरियाणा में भी 27-29 नवंबर तक कोहरा छाया रहेगा. दक्षिण भारत (तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी, केरल) में 28 नवंबर को तेज बारिश होने की संभावना है.
बिहार में अगले दो दिनों के बाद कड़ाके की ठंड आने वाली है. फिलहाल बंगाल की खाड़ी में समुद्री हलचल से आंशिक बादलों की आवाजाही बढ़ी है. इससे न्यूनतम तापमान 11°C के उपर बना हुआ है. कुछ दिनों पहले यह 9°C के पास पहुंच गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -