मौसम का बदलता मिजाज, दिल्ली में ठंड बढ़ी, तमिलनाडु में चक्रवात 'फेंगल' का खतरा
दिल्ली-एनसीआर में ठंड लगातार बढ़ रही है. भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 0.1 डिग्री ज्यादा है. आगामी दिनों में न्यूनतम तापमान और गिरकर 9 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान है. दिन का तापमान भी कम होने के साथ ठंड में इजाफा होगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर भारत में ठंड का असर तेज हो रहा है।. बुलंदशहर में सबसे कम 9℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है. वहीं फतेहगढ़ में अधिकतम तापमान 23℃ रिकॉर्ड किया गया. यूपी और बिहार में घने कोहरे का प्रकोप भी जारी रहेगा.
कश्मीर में रात का तापमान शून्य से नीचे चला गया है. श्रीनगर में आज की रात इस सीजन की सबसे ठंडी रात रिकॉर्ड की गई जहां न्यूनतम तापमान -2.1 डिग्री सेल्सियस रहा. घाटी के अन्य हिस्सों में भी तापमान शून्य के करीब या उससे नीचे रहा. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में और ठंड बढ़ने और बर्फबारी के आसार जताए हैं.
तमिलनाडु के तट पर चक्रवात ‘फेंगल’ के पहुंचने से पहले ही कई जिलों में भारी बारिश शुरू हो चुकी है. चेंगलपेट समेत 5 जिलों में स्कूल बंद कर दिए गए। नौसेना भी अलर्ट मोड में है. बंगाल की खाड़ी में बना यह चक्रवात धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और अगले 12 घंटों में चक्रवाती तूफान का रूप ले सकता है.
आईएमडी ने तमिलनाडु के चेन्नई और आसपास के जिलों के लिए येलो अलर्ट और डेल्टा जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. पुडुचेरी, आंध्र प्रदेश, केरल, और कर्नाटक में भी बारिश का अनुमान है.
दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, और रायसीमा में भारी बारिश होगी. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कई इलाकों में सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
उत्तर भारत में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, और बिहार के उत्तरी हिस्सों में घने कोहरे की संभावना है. साथ ही ठंड का असर बढ़ने से लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -