Cold Wave: दिल्ली में शीतलहर का कहर, कश्मीर में तापमान शून्य से 5.4 डिग्री नीचे, यूपी के कई जिलों में घना कोहरा
दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश के बाद ठंड बढ़ रही है. मंगलवार (10 दिसंबर) को धूप खिलने के बावजूद ठंडी हवाओं के कारण गर्मी का अहसास नहीं हुआ. सुबह-शाम की ठंड के साथ-साथ आने वाले दिनों में स्मॉग और धुंध बने रहने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर भारत में शीतलहर का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश के आसार जताए हैं. पूरे देश में मौसम के अलग-अलग रूप नजर आ रहे हैं.
मौसम विभाग के अनुसार 12-13 दिसंबर को दिल्ली में स्मॉग और धुंध रहेगी. अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम 6-7 डिग्री के बीच रह सकता है. 14 से 16 दिसंबर तक भी ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान है.
कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान 0 से नीचे चला गया है. श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से 5.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने 18 दिसंबर तक मुख्यतः शुष्क मौसम रहने की संभावना जताई है.
हरियाणा में भी ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. आज शीतलहर चलने की संभावना है और 13 दिसंबर तक ऐसा ही मौसम बने रहने की उम्मीद है. यहां अधिकतम तापमान 21-23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है.
पश्चिमी यूपी में रात और सुबह कोहरा छाए रहने की संभावना है. पूर्वी यूपी के जिलों में शीतलहर चलने के आसार हैं. कुशीनगर, गोंडा, बहराइच, सीतापुर जैसे जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
पंजाब में 13 दिसंबर तक शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. मौसम विभाग के अनुसार न्यूनतम तापमान में गिरावट के साथ-साथ दिल्ली में हुई बारिश का असर भी पड़ोसी राज्य पंजाब में देखने को मिलेगा. आज अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक गिर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -