दिल्ली की ठिठुरन क्या आज होगी बारिश? इन राज्यों में अलर्ट, जानिए देशभर में मौसम का हाल
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और बिहार में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. आने वाले दिनों में तापमान और गिरने की संभावना है जबकि पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में दिसंबर के पहले सप्ताह में मौसम सामान्य रहेगा. इस सप्ताह तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से नीचे जाने के आसार नहीं हैं. अगले कुछ दिनों में मामूली गिरावट हो सकती है और ठंड महसूस करने के लिए 12-15 दिसंबर का इंतजार करना होगा.
झारखंड में चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव के कारण कोहरा और बादल छाए हुए हैं. बुधवार (4 दिसंबर) से न्यूनतम तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है.
चक्रवात ‘फेंगल’ के कमजोर होने के बावजूद तमिलनाडु, केरल, और दक्षिण कर्नाटक में भारी बारिश का अलर्ट जारी है. 24 घंटों में 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है.
हालांकि दक्षिण भारत में बारिश की तीव्रता धीरे-धीरे कम होने की संभावना है. तटीय क्षेत्रों में भी मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की सलाह दी है.
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कोहरे और ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग के अनुसार ठंड का असली प्रभाव दिसंबर के मध्य में देखा जा सकता है.
आने वाले दिनों में अलग-अलग राज्यों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. ठंड और बारिश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -