अगले चार दिनों में दिल्ली में बढ़ेगी भयंकर सर्दी, कश्मीर से पुडुचेरी तक भारी बारिश से मचा हड़कंप
मौसम विभाग ने बताया है कि 5 दिसंबर तक दिल्ली-एनसीआर में हल्का से मध्यम कोहरा रहेगा. इस दौरान पॉल्यूशन का असर भी देखने को मिलेगा. इन दिनों अधिकतम तापमान 26-27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10-12 डिग्री तक रह सकता है. 6 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरकर 9 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपुडुचेरी में चक्रवात ‘फेंगल’ के चलते भारी बारिश हुई जिसने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया. 30 नवंबर को तट पर आए इस चक्रवात के कारण पिछले 24 घंटों में 46 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई. कई रिहायशी इलाके जलमग्न हो गए. बुलीवर्ड सीमा के बाहर के क्षेत्रों में पानी भरने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
उत्तर भारत के अन्य हिस्सों में ठंड का असर दिखने लगा है. उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तापमान में गिरावट देखी जा रही है. सुबह और शाम के समय ठंड बढ़ रही है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले हफ्ते तापमान में और गिरावट आ सकती है जिससे लोगों को गर्म कपड़े निकालने पड़ेंगे.
कश्मीर में बर्फबारी और कोहरे का असर दिख रहा है. रविवार (1 दिसंबर) को घना कोहरा छाया रहा जबकि कुछ क्षेत्रों में ताजा बर्फबारी के बाद तापमान शून्य से नीचे चला गया. श्रीनगर और आसपास के इलाकों में विजिबिलिटी 50 मीटर से भी कम रही. वाहन चालकों को कोहरे के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
उत्तर प्रदेश में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. कुछ जिलों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच रहा है जबकि अगले ही दिन ये 10 डिग्री के पार हो जाता है. अगले कुछ दिनों में मौसम साफ रहने की संभावना है.
उत्तराखंड में इन दिनों बारिश और बर्फबारी की कमी के कारण नमी गायब है. 1 से 6 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. हालांकि सुबह और शाम के समय पाला और कोहरे के कारण ठंड बढ़ सकती है. रात के तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है.
मौसम विभाग का कहना है कि दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड में और तेजी आएगी. उत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में लोग ठंड के प्रभाव को महसूस करेंगे. साथ ही सर्दी से बचने के लिए तैयारियां तेज हो रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -