Delhi Election: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के क्षेत्र पटपड़गंज पहुंची 'दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम , जाना हाल
एक शख्स ने शाहीनबाग के मुद्दे पर सिसोदिया से सवाल पूछना शुरू कर दिया. शाहीनबाग के मुद्दे पर बात चल ही रही थी कि तभी माहौल गर्म हो गया. माहौल के शांत होने के बाद चलते-चलते सिसोदिया से दिल्ली के मुद्दों पर बात हो रही थी. रास्ते में टहलते डिप्टी सीएम को देखकर लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमयूर विहार में मनीष सिसोदिया आते-जाते लोगों से हाथ मिलाकर उनका हाल-चाल लेते हैं.
थोड़ी बातचीत के बाद डिप्टी सीएम सिसोदिया श्रीवर्धन और ज्ञानेंद्र के साथ ऑटो में सवार होकर निकल पड़ते हैं.
अरविंद केजरीवाल वाले नारे, मनोज तिवारी, बीजेपी पर काम ना करने देने का आरोप, शाहीन बाग और दिल्ली के स्कूलों पर काम इन सभी मुद्दों पर सिसोदिया चर्चा करते हैं. चुनावी चर्चा करते हुए ऑटो राजा की टीम पटपड़गंज से गुजरी. पटपड़गंज वही इलाका है जहां से सिसोदिया विधायक हैं. पटपड़गंज के एक फ्लाईओवर के पास ऑटो रुकवाकर सिसोदिया वहां मौजूद एक सरकारी स्कूल को दिखाकर केजरीवाल सरकार के कामों का सूबत देते हैं.
सरकारी स्कूल का हाल देखने के बाद केजरीवाल सरकार के दावों की पड़ताल के लिए सिसोदिया के साथ ऑटो राजा की टीम मयूर विहार इलाके पहुंचती है
दिल्ली की सड़कों पर फर्राटा भरते हुए ' दिल्ली वाले ऑटो राजा' की टीम आज फिर चुनावी पड़ताल के लिए निकली. टीम दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर पहुंची.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -