Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Weather: 'दिल्ली में बस स्नोफॉल होना बाकी है... ', राजधानी के मौसम पर लोगों ने शेयर किए शानदार मीम्स
देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में कड़ाके की ठंड जारी है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यहां गुरुवार (4 जनवरी) को सूरज ढलने के बाद से लेकर दिन को सूरज उगने तक घना कोहरा छा रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअगले सात दिनों के लिए आईएमडी के पूर्वानुमान में कहा गया है कि दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. गुरुवार को यह 9.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. इसके अलावा पुणे में 16.6 डिग्री सेल्सियस, अहमदाबाद में 15.6 डिग्री सेल्सियस, कोलकाता में 15.8 डिग्री सेल्सियस, हैदराबाद में 19.5 डिग्री सेल्सियस, चेन्नई में 24.5 डिग्री सेल्सियस, बेंगलुरु में 19.6 डिग्री सेल्सियस और मुंबई में 20.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है.
कड़ाके की सर्दी और घने कोहरे की वजह से दृश्यता काफी कम हो गई है और सड़कों पर वाहन हो अथवा ट्रेन और हवाई सेवाएं पूरी तरह से प्रभावित हुई हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत में घना से बहुत घना कोहरा जारी रहने और उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है
दिल्ली में पड़ रही कड़ाके की सर्दी पर लोगों ने मजेदार मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए हैं. दिल्ली मीम्स नाम के एक वेरीफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से मीम्स शेयर कर लिखा गया कि नहीं भाई हम भी मनाली में ही है क्योंकि दिल्ली का मौसम भी ऐसा ही है. बस स्नोफॉल होना बाकी है.
मौसम विभाग की मानें तो देश के कई राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में गुरुवार को कोल्ड डे यानी ठंडे दिन की स्थिति बने रहने की संभावना है. इससे लोगों को कड़ाके की ठंड का प्रकोप झेलना पड़ सकता है. इन राज्यों में घना कोहरा भी छाया रहेगा. इनमें असम और त्रिपुरा भी शामिल है. अगले 6 जनवरी तक इसी तरह का मौसम बना रहने वाला है.
ट्विटर पर एक यूजर ने बिस्तर में रजाई के अंदर घुसे लोगों की तस्वीर शेयर कर लिखा कि इसी तरह से लोग सर्दी में बस पकड़ने जाएंगे.
निशांत नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि दिल्ली वाले गर्मी में कहते हैं इतनी गर्मी क्यों पड़ रही है और सर्दी में कहते हैं इतनी सर्दी क्यों पड़ रही है?
ऐसे ही एक यूजर ने मशहूर अभिनेता पंकज त्रिपाठी के फोटो शेयर कर लिखा कि बाहर निकलना रिस्क है.
फिल्म तेरे नाम में सलमान खान की एक तस्वीर शेयर कर एक यूजर ने लिखा कि मैं अगर ठंड से मर भी जाऊं तब भी समर को फेवरेट सीजन नहीं बोलूंगा.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान में यह भी कहा गया है कि अगले 3-4 दिनों तक दक्षिण तमिलनाडु, दक्षिण केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने आगे कहा कि पांच जनवरी के बीच मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है.
एक तस्वीर में एक लड़की पूरी तरह से ऊनी कपड़े के अंदर घुसकर बैठी हुई है. इसमें यूजर ने लिखा है कि घर पर रहिए सुरक्षित रहिए.
ऐसे ही रितिक रोशन की मशहूर फिल्म कोई मिल गया के एक सीन को ट्वीट करें कि यूजर ने लिखा मुझे कुछ नहीं दिख रहा मां.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -