एक्सप्लोरर
Delhi Weather Update: जमा देगी जनवरी, दर्ज हुआ 1.9 डिग्री तापमान, तस्वीरों में देखें ठिठुरती दिल्ली
Delhi Weather: दिल्ली में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है. राजधानी में आज (9 जनवरी) को इस सीजन का सबसे ज्यादा कोहरा दर्ज किया गया.

दिल्ली में दर्ज किया गया सबसे ज्यादा कोहरा (Image Source- PTI)
1/8

दिल्ली में आज घने कोहरे के कारण लोगों को यातायात में दिक्कत का सामना करना पड़ा. दिल्ली में जबरदस्त शीतलहर के चलते रविवार (8 जनवरी) को फदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके बाद राजधानी नैनीताल से भी ज्यादा ठंडी हो गई है.
2/8

आईएमडी (IMD) के अनुसार दिल्ली समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में घने कोहरे और शीतलहर का कहर 10 जनवरी से कम हो जाएगा.
3/8

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली समेत देश के कई हिस्सों में अगले 24 घंटों के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
4/8

शीतलहर के मद्देनजर दिल्ली के सभी स्कूलों को 15 जनवरी 2023 तक बंद रहने की सलाह दी जाती है.
5/8

आज सुबह साढ़े पांच बजे भटिंडा में 0 मीटर, अमृतसर में 25 और अंबाला में 25-25 मीटर, हिसार में 50 मीटर, दिल्ली (सफदरजंग) में 25 मीटर, दिल्ली (पालम) में 50 मीटर; उत्तर प्रदेश के आगरा-0 मीटर, लखनऊ (अमौसी)-0 मीटर, वाराणसी (बाबतपुर)-25 मीटर, बरेली-50 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई.
6/8

दिल्ली में मंगलवार (10 जनवरी) को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं. साथ ही कोहरा रहने का अनुमान है.
7/8

मौसम कार्यालय के मुताबिक, दृश्यता जब शून्य से 50 मीटर के बीच रह जाती है तो उस समय ‘बहुत घना’ कोहरा होता है, वहीं, 51 से 200 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘घना’, 201 से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच दृश्यता की स्थिति में ‘हल्का’ कोहरा होता है.
8/8

‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है. न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है.
Published at : 09 Jan 2023 08:10 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion