Delhi Weather: कब तक सताएगा कोहरा! 50 फ्लाइट्स डिले, 3 डायवर्ट, कई ट्रेनें भी लेट
दिल्ली में घना कोहरा लगातार यातायात सेवाओं को बाधित कर रहा है. दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण बुधवार (31 जनवरी) सुबह कम से कम 50 फ्लाइट्स डिले हैं. इसके साथ ही 3 फ्लाइट्स का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया. इतना ही नहीं घने कोहरे के चलते कई ट्रेनों का संचालन भी देरी से हुआ.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीटीआई एजेंसी के अनुसार, मंगलवार रात साढ़े नौ बजे से बुधवार सुबह सात बजे के बीच कुल पांच उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर उन्हें विभिन्न गंतव्यों के लिए भेजा गया. इनमें से तीन को राजस्थान के जयपुर और एक-एक को गुजरात के अहमदाबाद और महाराष्ट्र के मुंबई भेज दिया गया.
राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बुधवार सुबह घना कोहरा छाया रहा जिससे दृश्यता कम रही. आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर घने कोहरे के चलते ट्रेनें लेट होने पर यात्रियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
मौसम विभाग का कहना है कि आज यानी बुधवार (31 जनवरी) को घने कोहरे और तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ने का अनुमान है. इसके अलावा दिल्ली में आज न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश 10 डिग्री सेल्सियस और 19 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर में 2 फरवरी तक घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू- कश्मीर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -