Delhi Rain: बारिश ने दिल्ली में बरसाया कहर, सुबह से लगातार बारिश जारी, जाम से बेहाल हुए लोग, देखें तस्वीरें
दिल्ली में सुबह बारिश से कारण कई यात्रियों को असुविधा हुई. उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. इस कारण कई ऑफिस जाने और दूसरे कामों के लिए घर से निकलने वालों लोगों को भी परेशानी हो रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदिल्ली में सुबह से बारिश होने के कारण गाजीपुर सब्जी मंडी में भी पानी भर गया है. इससे खरीदारों और विक्रेता को मुश्किलें हो रही है. इस बीच न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आईएमडी दिल्ली के हेड चरण सिंह ने कहा कि आने वाले हफ्ते में उत्तर और पश्चिम भारत में बारिश रहेगी. दिल्ली में भी ये ही स्थिति रहेगी. उन्होंने कहा, '' मानसून का सीजन चल रहा है तो ऐसे में साफ कहना मुश्किल है, लेकिन आने वाले दो दिनों में ज्यादा बारिश हो सकती है.
दिल्ली में लगातार बारिश होने के बीच केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में शनिवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 79 दर्ज किया गया, जो 'संतोषजनक श्रेणी' में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है.
दिल्ली में शनिवार को भारी बारिश होने के कारण शहर के कई इलाके जलमग्न हो गये. आईएमडी ने शनिवार को शहर में और बारिश को लेकर 'ऑरेंज' अलर्ट और रविवार के लिये 'येलो अलर्ट' की चेतावनी जारी की है.
पीटीआई के मुताबिक मौसम विभाग ने एक ट्वीट में कहा, दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) सहित यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल, असंध, सफीदों, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, कोसली, सोहना, रेवाड़ी (हरियाणा) के कई स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश जारी रहेगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -