Dev Deepawali Photos: देव दीपावली पर काशी की मनोरम छटा, देखें भव्य तस्वीरें
कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर कल यूपी के वाराणसी में बड़ी धूम धाम से दीप दीपावली का त्योहार बनाया गया. इस दौरान वाराणसी के लोगों ने घाटों पर लाखों की संख्या में दीए जलाए. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी की एक दिवसीय यात्रा के दौरान अनेक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और पहली बार 'देव दीपावली' के अवसर पर उपस्थित होकर काशी की मनोरम छटा के साक्षी बने. आप भी देखें तस्वीरें.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्तिक पूर्णिमा को मनायी जाने वाली इस देव दीपावली पर गंगा के दोनों किनारों पर 11 लाख दीप जलाये गए. उसके बाद प्रधानमंत्री ने संत रविदास की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. बाद में उन्होंने बौद्ध तीर्थस्थल सारनाथ जाकर लाइट एण्ड साउंड शो में हिस्सा लिया.
उसके बाद प्रधानमंत्री राजघाट पहुंचे और दीया जलाकर बनारस की विश्वप्रसिद्ध देव दीपावली का शुभारंभ किया. साथ ही 'पावन पथ वाराणसी.इन' वेब पोर्टल की शुरुआत भी की.
मोदी विशेष क्रूज के जरिये डुमरी घाट से ललिता घाट गए. उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा—अर्चना की और काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर परियोजना की कार्यप्रगति का मुआयना भी किया. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ थे.
मोदी ने कहा 'आज बाबा की कृपा से काशी का गौरव पुनर्जीवित हो रहा है. सदियों पहले बाबा के दरबार का मां गंगा तक जो सीधा संबंध था वह फिर से स्थापित हो रहा है. नेक नीयत से जब अच्छे कर्म किए जाते हैं तो विरोध के बावजूद उनकी सिद्धि होती ही है. अयोध्या में श्री राम मंदिर से बड़ा इसका दूसरा उदाहरण और क्या होगा.’
मोदी ने देव दीपावली के आयोजन में शिरकत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा 'आज जब काशी की विरासत वापस लौट रही है तो ऐसा लग रहा है जैसे काशी, माता अन्नपूर्णा के आगमन की खबर सुनकर सजी—संवरी हो. लाखों दीपों से काशी के 84 घाटों का जगमग होना अद्भुत है. गंगा की लहरों में यह प्रकाश इस आभा को और भी अलौकिक बना रहा है.'
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग नांव पर सवार होकर इस दृश्य को अपने मोबाइल में कैद करते दिथे.
गंगा पाल से दीप दीपावली और म्यूजिक फाउंटेन शो का नजारा कुछ ऐसा दिखा.
इस दौरान बनारस के बाकी घाट भी रोशनी से जगमगा रहे थे.
दीप दीपावली के मौके पर बनारस का मशहूर दशाश्वमेध घाट रोशनी से नहाया.
दशाश्वमेध घाट पर रोजाना शाम छह बजे गंगा आरती होती है. इस दौरान हजारों की संख्या में लोग एकत्र होकर गंगा आरती करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -