नागपुर के मेयर से तीन बार के CM तक, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं फडणवीस?
देवेंद्र फडणवीस का राजनीतिक करियर 1992 में शुरू हुआ, जब वह नागपुर नगर निगम में पार्षद चुने गए. उसके बाद 1997 में वह 27 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के मेयर बने. देवेंद्र फडणवीस ने अपना पहला विधानसभा चुनाव 1999 में नागपुर पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से लड़ा और जीत भी हासिल की और 2009 तक प्रतिनिधित्व किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफडणवीस महाराष्ट्र के एकमात्र ऐसे नेता है, जिन्होंने महाराष्ट्र में सीएम और डिप्टी सीएम दोनों रूप में काम किया है. उन्होंने 31 अक्टूबर 2014 से 12 नवंबर 2019 तक मुख्यमंत्री पद संभाला. इस बार फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने के लिए तैयार हैं
चुनावी हलफनामे के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के पास 56.7 लाख रुपए की चल और 4.68 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है. इसी में उनका बैंक बैलेंस, कैश, एनएसएस और डाक बचत में निवेश, सोने चांदी के आभूषण और बीमा पॉलिसी शामिल है.
देवेंद्र फडणवीस के पास स्टॉक, बॉन्ड या फिर म्युचुअल फंड में किसी भी प्रकार का कोई इंवेस्टमेंट नहीं है. इसके अलावा खेती किसानी की जमीन उन्हें विरासत में मिली थी और उनके पास आवासीय संपत्तियां थी.
हलफनामे के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस के पास 23.500 कैश थे और 2.28.760 बैंक में जमा है. एनएसएस डाक बचत और इंश्योरेंस पॉलिसीयों को मिलकर 20.70.607 रुपए हैं.
देवेंद्र फडणवीस के पास 450 ग्राम सोना भी था, जिसकी कीमत 32,85,000 है. उनके पास महाराष्ट्र के चंद्रपुर में कृषि भूमि है और नागपुर में आवासीय संपत्तियां हैं.
देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस के पास 6.96 करोड़ रुपए की चल और 95.29 लाख रुपए की अचल संपत्ति है. इसी के साथ उनके पास एक्सिस बैंक लिमिटेड, गेल लिमिटेड, लार्सन ऐंड टुब्रो, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड और फेडरल बैंक सहित 49 स्टॉक है, जिनकी कीमत 4.36 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -