Diwali 2022: देश की सीमा पर तैनात, बम-बारूद संग दिन बिताने वाले सेना के जवानों ने ऐसे मनाई दिवाली-देखें तस्वीरें
पूरे देश और विदेशों में भी दिवाली पूरे धूमधाम से मनाई जा रही है. दिवाली के दिन अपने परिजनों से दूर और देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों ने भी दिवाली मनाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसेना के जवानों के साथ सीडीएस जनरल अनिल चौहान, एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और जनरल मनोज पांडे सहित सशस्त्र बलों के शीर्ष अधिकारियों ने सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया.
रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, सभी शीर्ष अधिकारियों ने विभिन्न सीमावर्ती स्थानों का दौरा किया और जवानों के साथ मिलकर उनकी हौसला अफजाई की और साथ में दिवाली मनाई.
सीडीएस जनरल अनिल चौहान और एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के साथ दीपावली मनाई, जबकि जनरल पांडे ने सिक्किम क्षेत्र में सैनिकों के साथ दिवाली का त्योहार मनाया.
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पाण्डे ने सिक्किम में LAC के पास सैनिकों के साथ दीवाली मनाई और वहां सिक्योरिटी सिचुएशन का भी जायजा लिया. जनरल पाण्डे ने सैनिकों के जोश और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार और अलर्ट सैनिकों की तारीफ की.जा लिया.
सीमा पर तैनात जवानों का उत्साह तब चौगुना हो गया जब सीडीएस अनिल चौहान समेत अन्य शीर्षस्थ अधिकारियों ने उनके साथ मिलकर दिवाली मनाई.
दिवाली पर अपने परिजनों से दूर इन जवानों को अपनों की कमी नहीं खली, जब अधिकारियों ने साथ मिलकर मिठाई खाई और जवानों को शुभकामनाएं दीं. खुशी से सबके चेहरे खिले दिखे.
अधिकारियों ने दिन-रात सीमा पर तैनात इन जवानों का हौसला बढ़ाया और दिवाली की शुभकामनाओं सहित उनपर प्यार लुटाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -