Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Dosti Trilateral Exercise: भारत से तनाव, फिर भी 'दोस्ती' का हिस्सा बना मालदीव, श्रीलंका ने भी दिया साथ, देखें तस्वीरें
इस दौरान मालदीव, भारत और श्रीलंका के तटरक्षक कर्मियों के बीच 'सहयोग और पारस्परिकता' के महत्व पर प्रकाश डालते हुए मालदीव के रक्षा मंत्री मोहम्मद गासन मौमून ने कहा कि त्रिपक्षीय अभ्यास 'दोस्ती' तीनों देशों को 'सहयोग के माध्यम से समुद्री सुरक्षा चिंताओं' के समाधान के लिए एकजुट करेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमोहम्मद गासन मौमून द्विवार्षिक अभ्यास 'दोस्ती' के 16वें संस्करण का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. यह अभ्यास गुरुवार को शुरू हुआ और रविवार तक जारी रहा. तटरक्षक हेलीकॉप्टर आईसीजीएस डोर्नियर भी त्रिपक्षीय अभ्यास 'दोस्ती' का हिस्सा है
इस सैन्य अभ्यास में भारतीय तटरक्षक पोत ‘समर्थ’ और ‘अभिनव’ के साथ-साथ श्रीलंकाई नौसेना का पोत ‘समुदुरा’ 'दोस्ती-16' में शामिल हुआ, जबकि बांग्लादेश ने पर्यवेक्षक के रूप में भाग लिया.
श्रीलंका ने 'दोस्ती' को एक त्रिपक्षीय अभ्यास के रूप में वर्णित किया है जिसका उद्देश्य भारत, मालदीव और श्रीलंका के तटरक्षक कर्मियों के बीच सहयोग बढ़ाना, दोस्ती को मजबूत करना और पारस्परिक परिचालन क्षमता में सुधार करना है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -