Yamuna Water Level: यमुना का जलस्तर बढ़ने से नोएडा हाईवे को बनाया लोगों ने अपना ठिकाना, खाट लगाकर सोते दिखे, Pics
यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते यमुना खादर में रहने वाले लोग अपना ठिकाना बदलने को मजबूर हो गए हैं. इन्होंने अपना नया ठिकाना नोएडा लिंक हाईवे को बना लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद नोएडा लिंक हाईवे के किनारे खादर के रहने वाले लोग और उनका सामान बिखरा दिखाई दे रहा है. लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही.
यमुना नदी के बढ़े जलस्तर से लोग काफी परेशान हैं जिसके चलते यमुना खादर का इलाका बाढ़ में डूब गया है. मयूर विहार फेज-1 मेट्रो के सामने से जाने वाले हाईवे के किनारे लोगों का जमावड़ा देखने को मिल रहा है. कहीं खाना बन रहा है तो कहीं खुले आसमान के नीचे छोटे बच्चे सोते दिखाई दे रहे हैं.
लोगों के घर का छोटे से लेकर बड़ा सारा हाईवे किनारे पड़ा है. वहीं, इसको लेकर लोगों में सरकार के प्रति बेहद गुस्सा भी देखने को मिला. एबीपी न्यूज़ की टीम ने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि उन्हें सरकार की ओर से किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली है.
लोगों का कहना है हम देर रात 2 बजे अपने घरों से अपना-अपना सामन लेकर निकले और पूरी रात ठिकाना बदलने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि, हर साल हमें इसकी सूचना दी जाती है लेकिन इस बार हमें किसी से कोई सूचना नहीं मिली जिस कारण हमें बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ा.
लक्ष्मी नाम की महिला ने कहा कि हम यहीं खुले में रहने को मजबूर हो गए हैं. सरकार की ओर से कुछ भी नहीं किया गया है. सिर्फ पानी की व्यवस्था की गई है. सारी खेती में मारी गई.
सामने आयी तस्वीरों में बड़ें, बुजुर्ग और बच्चे हाईवे किनारे खाट पर बैठे और सोते दिखाई दिए. लोग खाना बनाते भी दिखाई दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -