Durga Visarjan 2022: देवी दु्र्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा उत्सव संपन्न, देखें तस्वीरें
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस अवसर पर सभी लोगों को शुभकामनाएं दी. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आप सभी को विजया दशमी की शुभकामनाएं। जैसा कि हम इस भावनात्मक दिन पर मां दुर्गा को विदा करते हैं, आइए हम बुराई पर अच्छाई की जीत के महत्व को याद करें. यह दिन हमें सही के लिए लड़ने को प्रेरित करे. मैं प्रार्थना करती हूं कि मां दुर्गा हमें शक्ति और साहस प्रदान करती रहें.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोलकाता सहित देश की कई जगहों पर महिलाओं ने पारंपरिक ‘सिंदूर खेला’ में हिस्सा लिया और देवी की विदाई से पहले उन्हें प्रसाद में मिठाइयां चढ़ाईं और उनकी पूजा की. हर घर और सामुदायिक पूजा के आयोजकों को ढोल की थाप और मंत्रोच्चारण के बीच घाटों पर रंगारंग जुलूस का नेतृत्व करते देखा गया.
यूपी के कानपुर में भक्तों ने दुर्गा माता की मूर्ति के विसर्जन से पहले आखिरी विदाई दी. विसर्जन के बाद लोगों को एक दूसरे को मिठाइयां बांटते और बधाई देते देखा गया.
गुवाहाटी में देवी दुर्गा की प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए भक्त माता की मूर्ति को रिक्शे पर ले जाते दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -