दिल्ली-NCR, यूपी-हरियाणा में धूल भरी आंधी का अलर्ट, कर्नाटक और ओडिशा समेत इन राज्यों में होगी भारी बारिश, IMD ने जारी की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि गंगीय पश्चिम बंगाल में 11 मई, 2024 को भारी वर्षा (64.5-115.5 मिमी) तथा आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे) होने की संभावना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppIMD Alert: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने इसको देखते हुए एक परामर्श में कहा,‘‘निवासियों से आग्रह किया जाता है कि वे घरों के अंदर ही रहें, अपनी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें और अनावश्यक यात्रा से बचें.’’
मौसम विभाग ने मध्य, पूर्व और दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में 13 मई तक गरज के साथ बिजली गिरने और तेज हलाएं चलने की संभावना जताई है.
आईएमडी ने कहा कि केरल, कर्नाटक और ओडिशा में शनिवार को भारी बारिश हो सकती है. वहीं उत्तराखंड और मध्य प्रदेश में आज आंधी (50-60 किमी प्रति घंटे) और ओलावृष्टि होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर में रविवार (12 मई) को भारी बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण के राज्यों में 14 मई तक वर्षा का दौर जारी रहने की संभावना है.
आईएमडी ने बताया कि देश की के कई हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. ऐसे में लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -