एक्सप्लोरर
Earthquake: जम्मू-कश्मीर में जहां था भूकंप का केंद्र वहां कितना हुआ नुकसान? देखें तस्वीरें
जम्मू और कश्मीर के पहाड़ी डोडा और आसपास के इलाकों में मंगलवार (13 जून) को आए भूकंप ने तबाही मचा दी है. यह भूकंप 5.4 रिक्टर पैमाने का था, जिसका केंद्र डोडा में 6 किलोमीटर की गहराई में था.

जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके
1/7

भूकंप 13 जून को दोपहर लगभग 1:34 बजे आया. भूकंप के झटके जम्मू कश्मीर में सबसे ज्यादा महसूस किए गए, वहीं इसके झटके पूरे उत्तर भारत, पाकिस्तान और चीन में भी महसूस किए गए है.
2/7

भूकंप के झटकों के बाद, इमारत में बड़ी दरारें विकसित हो गईं, जिससे स्वास्थ्य सुविधा के अधिकारियों और रोगियों में दहशत पैदा कर दी. हालांकि, किसी के घायल होने या किसी और अप्रिय घटना की सूचना नहीं है.
3/7

जिला अधिकारी ने कहा, "सौभाग्य से अब बाकी सब कुछ सामान्य है. हमने टीमों का गठन किया है ताकि यह देखा जा सके कि जिले में कहीं और कोई नुकसान तो नहीं हुआ है."
4/7

पंचायत हिलूर कुंतवाड़ा के सरपंच के मुताबिक, किश्तवाड़ के कुंटवाड़ा की पंचायत हिलूर में 21 घरों में दरारें आ गई हैं. गनीमत रही कि किसी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है.
5/7

जम्मू-कश्मीर पुलिस और स्थानीय निवासियों की भागीदारी से बचाव के प्रयास जारी हैं. टीमें लोगों को उनके घरों से निकालने का प्रयास कर रही हैं, क्योंकि कई मकान रहने के लिए असुरक्षित हो गई हैं. भूकंप से कई इमारतों में दरारें आ गईं.
6/7

भूकंप से कई पहाड़ी गांवों को नुकसान हुआ है. जिसमें पंचायत शांदरी में कम से कम 25 घरों में दरारें आ गई हैं. इसके अलावा, पंचायत संगना में, 19 संरचनाएं प्रभावित हुए हैं, जिनमें ज्यादातर घर हैं.
7/7

बचाव दल समग्र प्रभाव का आकलन करने और निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपने प्रयास जारी रखे हुए हैं. भूकंप से हुए नुकसान की सीमा का भी मूल्यांकन किया जा रहा है.
Published at : 13 Jun 2023 07:14 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement


शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion