Earthquake PHOTOS: नेपाल में एक महीने में तीसरी बार आया तेज भूकंप, बिहार, UP, दिल्ली में हिली धरती, कई घरों को हुआ नुकसान
![Earthquake PHOTOS: नेपाल में एक महीने में तीसरी बार आया तेज भूकंप, बिहार, UP, दिल्ली में हिली धरती, कई घरों को हुआ नुकसान Earthquake PHOTOS: नेपाल में एक महीने में तीसरी बार आया तेज भूकंप, बिहार, UP, दिल्ली में हिली धरती, कई घरों को हुआ नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/0c9b7135f78322f0dd7d10b73c23c2303530e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
नेपाल से आई कई तस्वीरें में घरों में हुआ नुकसान दिख रहा है. कई घरों की दीवारों पर दरारें आ गई हैं तो कुछ मकान ज्यादा क्षतिग्रस्त हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Earthquake PHOTOS: नेपाल में एक महीने में तीसरी बार आया तेज भूकंप, बिहार, UP, दिल्ली में हिली धरती, कई घरों को हुआ नुकसान Earthquake PHOTOS: नेपाल में एक महीने में तीसरी बार आया तेज भूकंप, बिहार, UP, दिल्ली में हिली धरती, कई घरों को हुआ नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/c98d788b7e8f854f8d32a2cd3cff9e6ed8d9a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
भूकंप रात 11 बजकर 32 मिनट पर आया. दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए.
![Earthquake PHOTOS: नेपाल में एक महीने में तीसरी बार आया तेज भूकंप, बिहार, UP, दिल्ली में हिली धरती, कई घरों को हुआ नुकसान Earthquake PHOTOS: नेपाल में एक महीने में तीसरी बार आया तेज भूकंप, बिहार, UP, दिल्ली में हिली धरती, कई घरों को हुआ नुकसान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/04/9c6617809aa2dfb22bf376ca085bd7ca964da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान (NCS) के मुताबिक, भूकंप का केंद्र नेपाल में अयोध्या से लगभग 227 किलोमीटर उत्तर और काठमांडू से 331 किलोमीटर पश्चिम उत्तर-पश्चिम में 10 किलोमीटर की गहराई में था.
नेपाल में एक महीने में तीसरी बार तेज भूकंप आया है.
नेपाल में आए भूकंप के झटके दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेटर नोएडा के कुछ हिस्सों में भी महसूस किए गए, जिसके चलते ऊंची इमारतों में रहने वाले कई लोग बाहर निकल आए.
नेपाल में यह भूकंप चूंकि रात में आया, इसलिए दिन में नुकसान की और ज्यादा तस्वीरें सामने आ सकती हैं. हरियाणा गुरुग्राम के निवासी इंद्रजीत सिंह ने कहा, “जब हम टेलीविजन देख रहे थे, तभी काफी देर तक झटके महसूस हुए.” गाजियाबाद के रहने वाले गोपाल ने कहा कि झटके 15 सेकंड से ज्यादा देर तक महसूस हुए. उन्होंने कहा, “मुझे खिड़की के शीशे की खड़खड़ाहट भी सुनाई दी.”
भूकंप के झटके उत्तर प्रदेश के लखनऊ, बस्ती, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अमेठी, गोंडा, प्रतापगढ़, भदोही, बहराइच, गोरखपुर और देवरिया जिलों के अलावा बिहार के कटिहार, मोतीहारी तथा पटना में भी महसूस किए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -