नोट ही नोट...पीएम मोदी भी हुए हैरान, अब तक 220 करोड़ से ज्यादा की हुई काउंटिंग, छापेमारी जारी
आयकर विभाग (IT) ने झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों पर छापेमारी की. बुधवार (6 दिसंबर) से IT अलग-अलग राज्यों में उनके ठिकानों की तालाशी कर रही है. पीटीआई के सूत्रों के अनुसार ओडिशा स्थित डिस्टिलरी समूह और उससे जुड़ी संस्थाओं के खिलाफ की जा रही तलाशी में लगभग 250 करोड़ रुपये की बेहिसाब नकदी बरामद होने की उम्मीद है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसांसद साहू का पैतृक आवास लोहरदगा में है, जबकि रांची के रेडियम रोड में उनके परिवार का बंगला है. धीरज साहू झारखंड के एक प्रमुख व्यावसायिक और राजनीतिक परिवार से आते हैं.
आयकर विभाग सांसद साहू और उनके रिश्तेदारों-करीबियों के ठिकानों पर पिछले तीन दिनों से छापेमारी कर रहा है. ओडिशा में बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड (बीडीपीएल) के ठिकानों से सबसे ज्यादा कैश बरामद किए गए हैं. इसके अलावा बंगाल में भी कुछ ठिकानों पर छापेमारी चल रही है.
अब तक आयकर विभाग की छापेमारी में बरामद की गई रकम की गिनती 220 करोड़ से भी ज्यादा पहुंच गई है. आलमारियों में नोटों की गड्डियों की तस्वीरें सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई हैं. ओडिशा में धीरज साहू के रिश्तेदारों के नाम पर कई कंपनियां हैं. आयकर छापेमारी का यह पूरा मामला शराब कारोबार में टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है
राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के रिश्तेदार बलदेव साहू इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड (फ्लाई एश ब्रिक्स) , क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड और किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं. क्वालिटी बाटलर्स प्राइवेट लिमिटेड में विदेशी शराब की बाटलिंग होती है. वहीं, किशोर प्रसाद विजय प्रसाद बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड से विदेशी शराब का विपणन होता है. इनमें से कुछ कंपनियों में धीरज प्रसाद साहू भी डायरेक्टर हैं.
इस छापेमारी में बरामद कैश को लेकर पीएम मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कांग्रेस को निशाने पर लिया. प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘देशवासी इन नोटों के ढेर को देखें और फिर इनके नेताओं के ईमानदारी के 'भाषणों' को सुनें... जनता से जो लूटा है, उसकी पाई-पाई लौटानी पड़ेगी, यह मोदी की गारंटी है.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -