Eid al-Adha 2022: तस्वीरों में देखें, कैसे हर्षोल्लास के साथ देश में मनाई गई ईद
देशभर में रविवार को ईद-उल-अजहा (बकरीद) का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोग बड़ी संख्या में घरों से बाहर निकले, मस्जिदों में नमाज अदा की और गले मिलकर एक-दूसरे को बधाई दी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद दी और उनसे खुद को मानवता की सेवा के लिए समर्पित करने तथा देश के सर्वांगीण विकास के लिए काम करने की अपील की.
कोविंद ने उर्दू में किये गए ट्वीट में कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार कुर्बानी और मानवता की सेवा की शिक्षा देता है. इस पाक मौके पर हम खुद को मानवता की सेवा करने के लिए समर्पित करें और देश की समृद्धि एवं समग्र विकास के लिए काम करने का भी संकल्प लें.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मौके पर देश के लोगों को बधाई दी और उम्मीद जताई की यह पर्व सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए.
मोदी ने ट्वीट किया कि ईद मुबारक, ईद-उल-अजहा की बधाई. यह त्योहार हमें सभी की भलाई की भावना को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने की प्रेरणा दे और समृद्धि लाए.
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और पाकिस्तान रेंजर्स ने ईद-उल-अजहा के अवसर पर राजस्थान और गुजरात से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को बधाई दी.
बकरीद के त्यौहार पर राजधानी लखनऊ की ऐशबाग ईदगाह समेत विभिन्न मस्जिदों में सुबह बड़ी संख्या में मुसलमानों ने नमाज अदा की. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी और पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने ऐशबाग ईदगाह पहुंचकर लोगों को मुबारकबाद दी.
बीएसएफ द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, बीएसएफ गुजरात फ्रंटियर के अधिकारियों ने अपने पाकिस्तानी समकक्षों के साथ गुजरात के कच्छ और बनासकांठा जिलों से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मिठाइयों का आदान-प्रदान किया और एक-दूसरे को मुबारकबाद दी.
इसी प्रकार राजस्थान के बाड़मेर जिले में मुनाबाओ, गदरा सोमरार, केलनौर और वरनहार में मिठाइयों का आदान-प्रदान हुआ.
अधिकारियों ने बताया कि दोनों बल सद्भावना के तहत खासतौर पर दीपावली और ईद पर मिठाइयों का आदान-प्रदान करते हैं. ईद-उल-अजहा का पर्व पूरे कश्मीर में शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग मस्जिदों में नमाज़ अदा करने के लिए एकत्र हुए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि इस तरह की सबसे बड़ी भीड़ हजरतबल दरगाह पर थी, जहां 45 हज़ार से ज्यादा लोग नमाज के लिए एकत्र हुए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ईद-उल-अजहा की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई और किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.
जम्मू कश्मीर के राजनीतिक दलों के नेताओं ने भी लोगों को ईद-उल-अजहा की बधाई दी. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय को बधाई दी.
‘इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया’ के मुखिया और शहर काजी मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि ऐशबाग ईदगाह में नमाज से पहले होने वाले खुतबे (भाषण) में ‘ग्लोबल वार्मिंग’ (वैश्विक तापमान में वृद्धि) पर चिंता जाहिर की गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -