Eid Ul-Fitr 2023: अलविदा की नमाज, चांद का दीदार अब कल ईद का इंतजार
जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने एलान किया, “21 अप्रैल 2023 जुमे (शुक्रवार) के रोज़ माहे शव्वाल का चांद नज़र आ गया है. लिहाज़ा ईद का त्योहार शनिवार 22 अप्रैल को मनाया जाएगा.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईद से पहले आने वाले शुक्रवार के दिन अलविदा जुम्मा की नमाज पढ़ी गई.
इस्लाम में रमजान का महीना बेहद पाक माना जाता है और 29 रोजों के बाद अलविदा की नमाज का बड़ा सवाब होता है.
पुराने श्रीनगर, कश्मीर में ऐतिहासिक जामिया मस्जिद (ग्रैंड मस्जिद) में तीन साल के बाद रमजान के पाक महीने के आखिरी शुक्रवार को सामूहिक नमाज से पहले वुजू करते लोग.
पूरे देश की मस्जिदों में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुमे की नमाज अदा की. इस दौरान प्रयागराज के पुराने शहर इलाके में रमजान के पाक महीने के आखिरी शुक्रवार को जामा मस्जिद के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे.
प्रयागराज की एक मस्जिद में मुसलमान लोगों ने जमात-उल-विदा की नमाज अदा की.
इसके साथ लोग ईद की खरीददारी के लिए अपने-अपने इलाकों की बाजारों में उमड़ पड़े. कोलकाता में ईद-उल-फितर त्योहार के दौरान बाजार से लोगों ने जमकर खरीददारी की.
मुस्लिम महिलाएं ईद के लिए चूड़ियां खरीदती, मेहंदी लगाती और अन्य जरूरी सामान खरीदती देखी गईं.
बाजारों में ईद की खरीदारी की वजह से खासी रौनक रही. लोगों ने ईद के लिए नए कपड़े खरीदे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -