Eid 2023 Pics: सजदे में हर सर, दिल्ली की जामा मस्जिद से ताज महल तक.. तस्वीरों में देखें देश भर में कैसे मनाई जा रही ईद
दिल्ली का जामा मस्जिद में भारी संख्या में नमाजी जुटे और नमाज पढ़ी गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App21 अप्रैल की शाम को भारत में ईद का चांद देखा गया था. इसके साथ ही रमजान का महीना पूरा हो गया.
ईद को खुशियां बांटने का त्योहार कहा जाता है. ईद के दिन लोग नए-नए कपड़े पहनकर मस्जिद पहुंचे और एक-दूसरे के गले लगे.
ईद का त्योहार मुस्लिम धर्म में बहुत अहम है. मान्यता है कि पवित्र कुरान रमजान महीने में ही पहली बार उतारी गई थी.
ईद पर सिर्फ बड़े ही नहीं बच्चे भी मस्जिद पहुंचे और नमाज पढ़कर दुआ मांगी.
देश के अलग-अलग हिस्सों में ईद का जश्न जारी है. ये नजारा आगरा के ताजमहल का है.
ईद के दिन परिवार के लोग साथ मिलकर खूब सारे पकवान बनाते हैं. ईद पर एक दूसरे के यहां मिलने भी जाते हैं.
कहा जाता है कि बद्र की लड़ाई में जीत की खुशी में पैगम्बर ने सभी का मुंह मीठा करवाया था. इस दिन को मीठी ईद भी कहते हैं. तस्वीर श्रीनगर की जामा मस्जिद की है.
इस्लामिल कैलेंडर में रमजान के बाद शव्वाल का महीना आता है. इस महीने के पहले दिन ईद का त्योहार मनाया जाता है.
शुक्रवार को चांद दिखने के साथ ईद का दिन तय हुआ तो बाजारों में रौनक भी बढ़ गई. बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए निकले.
बाजारों में रात भर चहल पहल रही. लोग ईद की खरीदारी करते और एक-दूसरे को बधाई देते दिखे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -