Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Covid-19 Precautionary Dose: कश्मीर से दिल्ली तक बुजुर्गों और फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लिया प्रिकॉशनरी डोज, देखें तस्वीरें
ओमिक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच देशभर में आज से फ्रंटलाइन वर्कर्स के साथ गंभीर बीमारी से ग्रस्त 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को कोरोना वैक्सीन की प्रीकॉशनरी डोज दी जा रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appराष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से लेकर चेन्नई और कर्नाटक तक बुजुर्ग और फ्रंटलाइन वर्कर्स सुबह-सुबह वैक्सीन की डोज लेने के लिए वैक्सीन केंद्र पर पहुंचे. पटना में स्वास्थ्य केंद्रो पर वैक्सीन लेने के लिए बुजुर्गों ने काफी दिलचस्पी दिखाई.
केंद्र सरकार पहले ही कह चुकी है कि एहतियाती कोरोना वैक्सीन डोज उसी वैक्सीन की लगाई जाएगी, जिसकी लोगों ने पिछली दो डोज लगवाई हैं. उदाहरण के तौर पर अगर किसी शख्स को कोविशील्ड के दो डोज लगे हैं, तो उसे कोविशील्ड वैक्सीन की तीसरी डोज लगेगी. वहीं अगर किसी ने कोवैक्सीन लगवाई है तो इसी वैक्सीन का तीसरा शॉट उसे दिया जाएगा.
इधर, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में प्रिकॉशन डोज लेने के लिए बुजुर्गों ने कहा कि हम अच्छा महसूस कर रहे हैं. उहोंने कहा कि इसके कोई भी साइड इफैक्ट्स नहीं है और हर किसी को वैक्सीन की यह डोज लेनी चाहिए.
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने हेल्थ वर्कर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स और 60 साल से ऊपर के कॉ-मोर्बिटीज वाले बुजुर्गों को प्रीकॉशन डोज देने के लिए बेंगलुरू में श्री अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज में वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत की.
भारत बायोटेक ने शनिवार को कहा कि परीक्षणों से संकेत मिलते हैं कि उसका टीका कोवैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ बूस्टर खुराक के तौर पर सुरक्षित है. कंपनी ने कहा कि आकलन बताते हैं कि कोवैक्सीन (बीबीवी152) की बूस्टर खुराक सुरक्षित है और प्रतिरक्षा बनाए रखने के लिए जरूरी हो सकती है.
जम्मू कश्मीर के राज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज पहले ही दिन कोविड वैक्सीन की प्रिकॉशनरी खुराक लगवाई है.
भारत में एक दिन में कोरोना वायरस के 1,79,723 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 3,57,07,727 पर पहुंच गयी है, जिनमें से अभी तक 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश से आए ओमीक्रोन वेरिएंट के 4,033 मामले भी शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -