Election 2022: पंजाब-यूपी में वोटिंग जारी, भगवंत मान, शिवपाल समेत कई दिग्गज नेताओं ने डाला वोट, देखें Photos
यूपी विधानसभा चुनाव में राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. वहीं पंजाब में भी 117 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग जारी है. इस दौरान कई बड़े नेताओं ने भी अपने मत का प्रयोग किया. इसी क्रम में मोहाली में आम आदमी पार्टी के सीएम फेस भगवंत मान ने वोट डाला है. मतदान से पहले वह मोहाली के गुरुद्वारा सच्चा धारा में मत्था टेकने पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी में 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों पर तीसरे चरण के लिए मतदान हो रहा है. इसी दौरान आज यहां कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फर्रूखाबाद में एक मतदान केंद्र में मतदान किया. इस सीट से उनकी पत्नी लुईस खुर्शीद मैदान में है.
यूपी में तीसरे चरण के मतदान के दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कानपुर के महाराजपुर से वोट डाले. मतदान करने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री सतीश महाना ने कहा कि इस बार सबसे आसान चुनाव है. समाजवादी पार्टी को अपनी सीट पर मुश्किलें हो रहीं हैं. अखिलेश यादव को समर्थन के लिए अपने पिताजी को बुलाना पड़ा. उनकी खुद की सीट फंसी हुई है, वह पहले अपनी सीट बचाएं.
सपा के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव और शिवपाल यादव सैफैई के एक मतदान वोट डालने पहुंचे हैं. शिवपाल यादव ने कहा कि अखिलेश यादव ही मुख्यमंत्री बनेंगे.
पंजाब सरकार में मंत्री परगट सिंह ने जालंधर के मीठापुर में एक मतदान केंद्र में मतदान किया. उन्होंने कहा, “हर नागरिक को मतदान करना चाहिए इसकी वजह से लोकतंत्र को शक्ति मिलती है.”
कांग्रेस उम्मीदवार औक एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने भी मोगा के गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वोट डाला
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने लुधियाना में वोट डाला. उन्होंने कहा कि मैं लोगों से अनुरोध करता हूं कि इस चुनाव में मतदान करते समय पंजाब के हितों को ध्यान में रखते हुए जाति और धर्म से ऊपर उठें.
कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने अबोहर में पंजकोसी के मतदान केंद्र संख्या 126-128 पर अपना वोट डाला. जाखड़ ने कहा कि मुझे विश्वास है कि पंजाब के मतदाता पंजाब में विभाजन और शासन करने का सपना देखने वालों को मुंहतोड़ जवाब देंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -