Heavy Rain in Andhra: चित्रावती नदी में बढ़े पानी से आई बाढ़, फंसे 10 लोग को हेलीकॉप्टर से किया गया रेस्क्यू
आंध्र प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचाई है. अनंतपुर जिले में भी भारी बारिश की वजह से नदी और नहर ऊफान पर हैं. अनंतपुर जिले में चित्रावती नदी के पानी का स्तर बढ़ने के कारण आई बाढ़ में 10 लोग फंस गए थे, जिन्हें भारतीय वायुसेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर ने सुरक्षित बाहर निकाला. भारतीय वायु सेना ने रेस्क्यू का वीडियो जारी किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जा रहा है कि चित्रावाती नदी में आई बाढ़ के चलते पुल के ऊपर से पानी बह रहा था. इस दौरान एक कार में सवार चार लोग पुल पार कर रहे थे, तभी वे बाढ़ के पानी में फंस गए. इन्हें बचाने के लिए छह लोग जेसीबी के साथ पहुंचे. बाढ़ का पानी ज्यादा बढ़ जाने से जेसीबी भी फंस गई. जिसके बाद ये सभी लोग जेसीबी पर चढ़कर मदद मांग रहे थे.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बनी डिप्रेशन की वजह से आंध्र प्रदेश के कई तटीय जिलों में भारी बारिश हो रही है. नेल्लूर, चित्तूर, कड़पा, जिलों में गुरुवार सुबह से भारी बारिश हो रही थी. कई निचले इलाकों में बाढ़ जैसी हालात बनी हुई है. दूसरे जिलों में भी बारिश हो रही है.
डिप्रेशन का सबसे ज्यादा असर आंध्र प्रदेश के चित्तूर, कड़पा और नेल्लूर जिलों में देखने को मिल रहा है. इन जिलों के कई निचले इलाकों में जल भराव हो गया है. नदी नहर सब कुछ ऊफान पर हैं. सड़कों में भी पानी भर गया है. कई इलाकों में पानी की तेज बहाव में सड़कें कट गई हैं, जिसकी वजह से लोगों की आवाजाही में काफी दिक्कतें हो रही हैं.
वहीं, तिरुपति शहर के कुछ इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया था. लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कों में जलभराव हो गया है.
तिरुमला स्थित विश्व प्रसिद्ध भगवान श्री वेंकटेश्वर स्वामी के मंदिर जाने के लिए घाट रोड सड़क में भी पानी का तेज बहाव है, कई जगह चट्टानों के टुकड़े गिरने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दोनों घाट रोड और पैदल ऊपर जाने के रास्ते को बंद कर दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -