Farmers Protest: हाइड्रोलिक केन, JCB और पोकलेन मशीनें...शंभू बॉर्डर पर 1200 ट्रैक्टर्स संग डटे 14 हजार किसान, गृह मंत्रालय बोला- एक्शन ले पंजाब सरकार
आज सुबह 11 बजे दिल्ली कूच को लेकर शंभू बॉर्डर पर हाइड्रोलिक क्रेन, जेसीबी और बुलेटप्रूफ पोकलेन जैसी भारी मशीनरी लाई गई है. हरियाणा के फतेहाबाद, सिरसा और हिसार सहित कुल 7 जिलों में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है और किसानों को सीमा पर रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है. किसानों की 4 हैवी मशीनें बॉर्डर पर पहुंच गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब-हरियाणा बॉर्डर की बात करें तो यहां 1200 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 300 कार और 10 मिनी बसों के साथ करीब 14 हजार किसान जमा हैं. किसानों की तैयारी को देखते हुए पुलिस पूरी तरह चौकन्नी है. किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने और पुलिस बल के प्रयोग से बचने के लिए खास तैयारी की हुई है. दिल्ली पुलिस ने दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर सील कर दिया है, साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है.
किसानों ने बीते दिन एलान किया था कि किसान संगठन 21 फरवरी को फिर दिल्ली कूच करेंगे. हरियाणा पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं और बॉर्डर पर पैरा मिलिट्री जवानों को भी तैनात किया है. बॉर्डर पर कई लेयर बैरिकेडिंग भी की गई है. पुलिस की बैरिकेडिंग तोड़ने के लिए किसान अपने साथ पोकलेन मशीन और जेसीबी लेकर आए हैं.
उत्तर प्रदेश के नोएडा शहर के प्रशासन ने कहा है कि सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि 21 फरवरी को भारतीय किसान यूनियन ‘टिकैत गुट’ द्वारा अलग-अलग स्थानों से ट्रैक्टर/निजी वाहनों से नॉलेज पार्क मैट्रो स्टेशन पर जमा होकर एक्सपोमार्ट गोलचक्कर, बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, LG गोलचक्कर से मोजर बेयर गोलचक्कर होते हुए कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च प्रस्तावित है.
किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संसद का विशेष सत्र बुलाना चाहिए और एमएसपी की कानूनी गारंटी देनी चाहिए. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को भेजे पत्र में कहा कि पिछले कुछ दिनों से राज्य में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति चिंता का विषय है और मंत्रालय ने राज्य सरकार को कानून तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -