Farmers Protest: आंसू गैस के गोले, झड़प और बॉर्डर सील, तस्वीरों में देखें किसानों और पुलिस के बीच आज क्या क्या हुआ
हरियाणा के सुरक्षा कर्मियों ने किसानों के बुधवार (21 फरवरी, 2024) को पंजाब और हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर बैरिकेंडिंग की ओर बढ़ने के बाद आंसू गैस के गोले छोड़े.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा पुलिस के आंसू गैस के गोले छोड़े जाने के बाद किसान बचने के लिए इधर-उधर भागते दिखे. पंजाब और हरियाणा के बीच दो सीमा बिंदुओं पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बुधवार को अपना दिल्ली चलो मार्च फिर से शुरू किया है.
हरियाणा पुलिस ने इस बीच सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पोकलेन, जेसीबी के मालिकों और ऑपरेटर के लिए : कृपया अपने उपकरण प्रदर्शनकारियों को उपलब्ध न कराएं और उन्हें प्रदर्शन स्थल से हटाएं क्योंकि उनका सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. यह एक गैर-जमानती अपराध है और आपको आपराधिक रूप से जवाबदेह ठहराया जा सकता है.’’
केंद्रीय कृषि मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस बीच प्रदर्शनकारी किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित सभी मुद्दों पर पांचवें दौर की वार्ता के लिए आमंत्रित किया. उन्होंने कहा कि शांति बनाएं रखें.
किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि प्रदर्शनकारी किसान शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली की ओर आगे बढ़ेंगे. डल्लेवाल ने कहा, ‘‘हमारा इरादा शांति भंग करने का नहीं है.’’
टीकरी और सिंघू को भारी संख्या में पुलिसकर्मियों और अर्द्धसैन्य बलों की तैनाती के साथ कई चरणों में कंक्रीट के अवरोधक और लोहे की कीलें लगाकर सील कर दिया गया है. गाजीपुर सीमा की दो लेन को भी कई चरणों में बैरिकेंडिंग लगाकर और पुलिसकर्मियों को तैनात कर बंद कर दिया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -