Farmers Protest 2024: शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर छोड़े आंसू गैस के गोले, मच गई भगदड़
शंभू बॉर्डर पर मचे बवाल के बाद अब एहतियाती तौर पर सिंघु बॉर्डर को पूरी तरह सील कर दिया गया है. अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे, जिन पर आंसू गैस के गोले छोड़े गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहरियाणा-पंजाब शंभू बॉर्डर पर पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़ने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रही है. किसानों के ताजा प्रदर्शन को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में 8 मेट्रो स्टेशंस के कई गेट्स भी बंद कर दिए गए, किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली में बड़े इंतजाम किए गए हैं.
पंजाब-हरियाणा समेत जिस जगह से भी होते हुए किसान दिल्ली में एंट्री लेंगे, वो सभी जगहें सील कर दी गई हैं. सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात है. टिकरी बॉर्डर पर भी बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए गए हैं. साथ ही इन बैरिकेड्स के ऊपर नुकीले तार लगाए हैं.
किसानों को रोकने के लिए सिर्फ आंसू गैस, लाठी और बॉडी गार्ड किट के साथ ही फोर्स की तैनाती की गई है. बॉर्डर पर फ्रंट लेयर में महिला सुरक्षा बलों की संख्या ज्यादा है. ड्रोन के जरिये आसपास के अन्य रास्तों पर भी नजर रखी जा रही है.
दिल्ली बॉर्डर पर सड़कों पर कीले बिछाई गई हैं ताकि किसान किसी भी तरह बॉर्डर को पार न कर सकें. पुलिस ने अपनी तैयारी में दिल्ली से जुड़ा कोई भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा है, जहां किसानों को रोकने की फुल प्रूफ तैयारी न हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -