एक्सप्लोरर
Farmers Protest 2024: ऊंचे-ऊंचे बैरिकेड्स, सड़क पर कंटेनर, नुकीले तार और मोटी-मोटी कीलें, किसानों को रोकने की क्या तैयारी?
Farmers Protest: पुलिस ने दिल्ली से जुड़ा कोई भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा है, जहां किसानों को रोकने की तैयारी न हो. पंजाब-हरियाणा समेत जहां से भी किसान एंट्री लेंगे, वो सभी जगहें सील कर दी गई हैं.

किसान आज यानी मंगलवार (13 फरवरी) को 'दिल्ली चलो' प्रदर्शन के लिए राजधानी में एंट्री लेने को तैयार है. बताया जा रहा है कि पंजाब के संगरूर से हरियाणा होते हुए किसान दिल्ली पहुंचेंगे. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा और दिल्ली में बड़े इंतजाम किए गए हैं.
1/5

किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए अंबाला, जींद और फतेहाबाद जिलों में कई स्थानों पर पंजाब के साथ राज्य की सीमा को कंक्रीट ब्लॉकों, सड़क कील अवरोधकों और कंटीले तारों से सील कर दिया है. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली की सीमाओं को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
2/5

प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल और पैरामिलिट्री के जवानों को तैनात कर दिया गया है. बॉर्डर के पास कंक्रीट के बैरिकेड्स लगाए गए हैं. सीमाओं पर नुकीले तारों को बिछाकर किसानों को रोकने की तैयारी की गई है. इतना ही नहीं कई जगहों पर बड़े-बड़े कंटनेर रखे गए हैं ताकि किसान किसी भी तरह दिल्ली न प्रवेश कर सके.
3/5

पंजाब-हरियाणा समेत जिस जगह से भी होते हुए किसान दिल्ली में एंट्री लेंगे, वो सभी जगहें सील कर दी गई हैं. अंबाला बॉ़र्डर पर पुलिस आंसू गैस के गोले दागने की तैयारी कर रही है तो वहीं सिंघु बॉर्डर पर भी भारी पुलिस बल तैनात है. टिकरी बॉर्डर पर बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगाए गए हैं. साथ ही इन बैरिकेड्स के ऊपर नुकीले तार लगाए हैं.
4/5

दिल्ली बॉर्डर पर भी पुलिस ने सख्त पहरा दिया हुआ है. यहां सड़कों पर कीले बिछाई गई हैं ताकि किसान किसी भी तरह बॉर्डर को पार न कर सकें. पुलिस ने अपनी तैयारी में दिल्ली से जुड़ा कोई भी कोना ऐसा नहीं छोड़ा है, जहां किसानों को रोकने की फुल प्रूफ तैयारी न हो.
5/5

किसान नेताओं ने बताया कि सोमवार (12 फरवरी) को केंद्रीय मंत्रियों के साथ उनकी बैठक "अनिर्णायक" रही. सरकार सभी फसलों पर एमएसपी की उनकी मांग के संबंध में केवल आश्वासन दे रही थी. संगरूर के महिला चौक गांव में अपना बेस कैंप स्थापित करने वाले किसानों ने जरूरी खाद्य आपूर्ति का स्टॉक करने सहित अपनी यात्रा की तैयारी कर ली है.
Published at : 13 Feb 2024 10:00 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion